नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे ITBP और SBI में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे किस भारतीय IRS ऑफिसर को अमेरिका में राजदूत नियुक्त किया गया। टॉप स्टोरी में बात NEET PG एग्जाम के लिए नए शहरों की लिस्ट और IAS ऑफिसर पूजा खेड़कर से जुड़े नए अपडेट्स के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. विनय मोहन क्वात्रा अमेरिका में भारत के नए राजदूत बनाए गए
19 जुलाई को IFS ऑफिसर विनय मोहन क्वात्रा को अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने का ऐलान किया गया। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
इससे पहले विनय क्वात्रा भारत के विदेश सचिव रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखने का काम किया। वो 1988 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं।
![जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती; ITBP में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकली 2 विनय क्वात्रा 2015 से 2017 के बीच PMO में ज्वॉइंट सेक्रेटरी थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/19/vinay-mohan-kwatra-appointed-as-the-indias-new-amb_1721387422.png)
2. 9वां महिला क्रिकेट एशिया कप आज से शुरू
महिला क्रिकेट एशिया कप का 9वां संस्करण आज यानी 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। पहला मैच श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
महिला क्रिकेट एशिया कप का आयोजन एशिया में क्रिकेट की नियामक संस्था एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा किया जाता है। इस साल आठ टीमें – भारत, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रही हैं।
![जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती; ITBP में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकली 3 9वें महिला क्रिकेट एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में 19 से 28 जुलाई, 2024 के बीच होगा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/19/knckndklcnlskd_1721387670.png)
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. SBI में 1040 पदों पर भर्ती; आवेदन आज से शुरू
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1000 से ज्यादा पदों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की गई है। इस भर्ती के तहत सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर कांट्रैक्ट बेसिस पर भर्ती होगी। वहीं मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पदों पर रेग्यूलर बेसिस पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://bank.sbi पर जाकर अप्लाई करना होगा।
![जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती; ITBP में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकली 4 lvfdvmldmfvmdfvmldf 1721387781](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/19/lvfdvmldmfvmdfvmldf_1721387781.png)
आयु सीमा :
- अधिकतम 50 वर्ष।
- आयु की गिनती 30 जून 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रूमेंटेशन में बीई या बीटेक की डिग्री।
- संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होना चाहिए।
2. ITBP में 143 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू की जाएगी।
उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद आईटीबीपी की वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
![जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती; ITBP में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकली 5 lfmvlflmvf 1721387848](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/19/lfmvlflmvf_1721387848.png)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 10वीं पास।
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई या अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा :
18 – 23 वर्ष
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. NEET PG 2024 के लिए टेस्ट सेंटर्स की लिस्ट जारी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी NBEMS ने NEET PG एग्जाम 2024 के लिए टेस्ट सिटीज की लिस्ट जारी कर दी है। देशभर के 185 शहरों में एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा।
स्टूडेंट्स 19 से 22 जुलाई के बीच नए टेस्ट सेंटर चुन सकते हैं। इसके बाद 29 जुलाई को ईमेल के जरिए कंफर्म टेस्ट सेंटर्स के बारे में कैंडिडेट्स को सूचित किया जाएगा। स्टूडेंट्स natboard.edu.in पर टेस्ट सिटीज की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
2. रद्द हो सकता है DPS द्वारका का CBSE एफिलिएशन
नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स यानी NCPCR, DPS द्वारका की CBSE एफिलिएशन रद्द करने की सिफारिश पर विचार कर रहा है। इसके अलावा स्कूल के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराने पर भी विचार किया जा रहा है।
दरअसल, बहुत से पेरेंट्स ने DPS द्वारका के खिलाफ स्टूडेंट्स के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। कुछ समय पहले DPS द्वारका ने स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर उन 21 स्टूडेंट्स के नाम पब्लिश कर दिए थे जिनकी फीस जमा नहीं थी। हालांकि बाद में वो नाम हटा लिए गए।
इसके अलावा 1 जुलाई को समर वेकेशन के बाद जब क्लासेज दोबारा शुरू हुई, तो करीब 20 स्टूडेंट्स को क्लास में घुसने से रोका गया और उनके नाम भी स्कूल के रजिस्टर से हटा दिए गए।
पेरेंट्स का कहना है कि नियमों के खिलाफ जाकर स्कूल की फीस बढ़ाई गई। इसका विरोध करने के लिए उन्होंने फीस नहीं भरी। वहीं स्कूल का कहना है कि सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया था।
3. पूजा खेड़कर पर UPSC ने FIR दर्ज कराई
2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है। UPSC ने आरोप लगाया है कि पूजा ने अपनी पहचान बदल-बदलकर UPSC की तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूजा के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और डिसेबिलिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
इसके अलावा UPSC ने पूजा को नोटिस जारी कर सिलेक्शन कैंसिल करने को लेकर भी जवाब मांगा है।
UPSC ने कहा कि पूजा के खिलाफ गहन जांच की गई। इसमें पाया गया कि उन्होंने अपना नाम, माता-पिता का नाम, सिग्नेचर, फोटो, ईमेल ID, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलकर UPSC का एग्जाम दिया।
![जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SBI में ऑफिसर के 1040 पदों पर भर्ती; ITBP में 10वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल की वैकेंसी निकली 6 1721388213](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/07/19/_1721388213.png)
4. गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश में फंसे स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की
बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण को लेकर गुरुवार से हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं जिसमें अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है।
देश में 1971 में आजादी के बाद से ही 56 फीसदी कोटा सिस्टम लागू था। इसमें स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को नौकरी में 30%, पिछड़े जिलों के लिए 10%, महिलाओं के लिए 10%, अल्पसंख्यकों के लिए 5% और 1% विकलांगों के लिए आरक्षण था।
साल 2018 में सरकार ने कोटा सिस्टम खत्म किया था, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा लागू करने का आदेश दिया है।
बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वो कहीं भी यात्रा करने से बचें और अपने घर से बाहर कम से कम निकलें।
वहीं मेघालय सरकार ने गुरुवार को जानकारी दी कि 200 से ज्यादा भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट चुके हैं, इनमें 198 स्टूडेंट्स हैं। गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 345 3644 भी ऐक्टिव किया है।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…