डीग जिले की पहाड़ी थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों साइबर ठग LIC एजेंट बनकर ठगी करते थे। पुलिस को सूचना मिली दोनों साइबर ठग एक सुनसान जगह बैठकर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों से 8 मोबाइल कर 12 सिम बरामद की गई हैं। पहाड़ी थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी खुद को LIC एजेंट बताकर ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपी नासिर और माहिर निवासी सांवलेर थाना पहाड़ी के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 8 मोबाइल और 12 फर्जी सिम बरामद की गई हैं। पहाड़ी थाना अधिकारी ने बताया कि आज कार्रवाई ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत की गई है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भेंसेडा गांव के पास दो साइबर ठग सुनसान जगह बैठकर साइबर ठगी कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों साइबर ठग पुलिस को देख भागने की फिराक में थे। साइबर ठग भागते उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों साइबर ठग LIC एजेंट बनकर ठगी करते हैं।