comp 222 1 1743410566 1BBRVB

LSG के खिलाड़ियों ने लखनऊ में ईद मनाई। इस दौरान जहीर खान ने लखनवी चिकन का कुर्ता पहना। वहीं, इकाना स्टेडियम में जहीर ने प्रैक्टिस सेशन में बच्चों को ऑटो ग्राफ दिया है। उन्होंने बच्चों से पूछा भी कि स्टेडियम में कौन-कौन आएगा। इसपर सभी बच्चों ने कहा कि हम आएंगे। बच्चों ने रिक्वेस्ट कर जहीर खान से ऑटोग्राफ देने की मांग की थी। श्रेयश अय्यर ने एक सुपर फैन के साथ सेल्फी ली। इसके बाद जहीर खान खुद बच्चों के पास पहुंचे। उन्हें डायरी, गेंद, बैट, ग्लव्स पर ऑटोग्राफ दिया। LSG ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- जहीर ही इश्क है। वहीं, युजवेंद्र चहल ने डेविड मिलर की आंख पीछे से आकर बंद कर दी। इसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई दिए। रवि विश्नोई, यजुवेंद्र चहल और शार्दूल की तिकड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई की तिकड़ी देखने को मिली है। तीनों खिलाड़ी मैच के दौरान मैदान पर एक साथ बैठकर कुछ डिस्कस करते नजर आए। रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल बातचीत कर रहे होते हैं। इसके बाद शार्दुल उन्हें ज्वाइन करते हैं। LSG कप्तान ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन प्रैक्टिस सेशन में एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाने के साथ में कंधे पर एक दूसरे के हाथ रखते दिखे। पंजाब के सुपर फैन के साथ श्रेयस की सेल्फी PBKS टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ में टीम के सुपर फैन जगजीत सिंह ने सेल्फी ली। इसके बाद युजवेंद्र चहल और अन्य खिलाड़ी में उनके साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए। मौके पर वह खिलाड़ियों के स्केच लेकर भी पहुंचे। इसपर खिलाड़ियों ने उन्हें ऑटोग्राफ दिया। पंजाब के सुपर फैन जगजीत बोल नहीं पाते हैं, लेकिन वह टीम के सुपर फैन है। टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए वह स्टेडियम में पहुंचे थे। इस मौके पर पंजाब के खिलाड़ियों ने रवि बिश्नोई से अर्शदीप सिंह का परिचय कराते हुए कहा कि रवि ICC T- 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अर्शदीप सिंह से मिलिए। LSG के खिलाड़ियों ने लखनऊ में ईद मनाई LSG के खिलाड़ियों ने लखनऊ में ईद मनाई। इस दौरान मेंटोर जहीर खान के साथ अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान खास अंदाज में नजर आए। जहीर खान ने लखनऊ के सफेद चिकन के कुर्ते में नजर आए।

By

Leave a Reply

You missed