a0c759e5 80dd 4ad2 b5cd 73fe5d8fe74b 1720835069235 aAakYw

प्रेमिका ने रिलेशन रखने और बात करने से मना किया तो खफा MBBS सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने सोशल अकाउंट्स पर फोटो वायरल कर दिए। NEET की तैयारी के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। इसके बाद दोनों को अलग-अलग जगह कॉलेज मिलने से दूरियां बढ़ गई थी। जयपुर की गोविंदगढ़ पुलिस साइबर मामले में आरोपी मेडिकल स्टूडेंट को भरतपुर से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हेमराज सिंह ने बताया-एक युवती के परिजनों ने रिपोर्ट में बताया था कि करीब चार महीने से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर युवती के फोटो वायरल कर रहा है। कुछ दिनों बाद एक आईडी को डिलीट करने के बाद दूसरी आईडी बनाकर वायरल करता है। परिजनों ने बताया कि आरोपी मार्च 2024 से ऐसा कर रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौरभ शर्मा (24) निवासी छोकरवाड़ा (भरतपुर) को उसके गांव से दबोच लिया। आरोपी उदयपुर में एक मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर छात्र है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया और गोविंदगढ़ थाने ले कर आई। आरोपी सोशल मीडिया की फर्जी आईडी को कुछ दिन चलाने के बाद उसे डिलीट कर देता था। ऐसे में आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ये था मामला
जानकारी के अनुसार एक साल पहले तक आरोपी युवक और युवती दोनों ने सीकर में रहकर नीट की तैयारी की थी। दोनों का MBBS की पढ़ाई के लिए चयन हो गया। लड़के को उदयपुर में मेडिकल कॉलेज और लड़की को महाराष्ट्र में कॉलेज मिला था। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां हो गई। इस दौरान लड़की ने रिलेशन रखने और बात करना बंद किया तो खफा युवक ने सोशल अकाउंट्स पर लड़की के फोटो वायरल करने शुरू कर दिए।

By

Leave a Reply