महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 12वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को होगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है। जिन 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 60 शोधार्थियों को शोध उपाधि दी जाएगी, उन्हें विश्वविद्यालय ने निमंत्रण-पत्र भेज दिए हैं। स्वर्ण पदक की सूची में शामिल जो विद्यार्थी पूर्वाभ्यास के लिए 28 मार्च को अजमेर शहर में बाहर से आएंगे, उन्हें विश्वविद्यालय के अपाला शोध छात्रावास में ठहराया जाएगा। इन्हें निर्धारित पोशाक में उपस्थित होना है। 28 मार्च को दोपहर तीन बजे फाइनल रिहर्सल होगी। विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को सत्यार्थ सभागार में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए प्रबन्ध बोर्ड, विद्या परिषद के सदस्यों, विभिन्न संकायों के संकाय अध्यक्षों, शिक्षक, अधिकारी तथा पीएच.डी. उपाधि धारकों व विभिन्न परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के समय उपस्थित होने के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। छात्रों को सफेद कमीज, सफेद पेन्ट, सफेद जॉकेट या सफेद कुर्ता, पायजामा या सफेद कुर्ता, धोती तथा काले जूते पहनकर उपस्थित होना है। छात्राओं को लाल किनारी की सफेद साड़ी और सफेद ब्लाउज या सफेद पायजामा, कुर्ता, सफेद सलवार, सफेद चुन्नी एवं काले जूते, स्लीपर पहनकर उपस्थित होना है। इन विद्यार्थियों को सीनियर सैकण्डरी, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाओं की मूल अंकतालिकाएं सत्यापन के लिए साथ लानी होंगी। मूल दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही शोध उपाधि तथा स्वर्ण पदक दिया जाएगा। प्रमाण-पत्र व बैज 28 मार्च को दिए जाएंगे। पढें ये खबर भी… MDS यूनिवर्सिटी का दीक्षान्त समारोह 29 को, मेरिट लिस्ट जारी:हर बार 30 दिन मिलते थे, लेकिन इस बार 7 दिन में मांगी आपत्ति