Site icon Raj Daily News

MDS यूनिवर्सिटी में एडमिशन के आवेदन की डेट बढ़ाई:यूजी के लिए 9 जुलाई व पीजी के लिए 13 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (UG-PG कोर्स) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 13 जुलाई तथा स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 9 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में यह एक जुलाई थी। यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन प्रवेश संयोजक प्रो. सुभाष चंद्र ने बताया- एमएससी बॉटनी, पर्यावरण विज्ञान, खाद्य एवं पोषण, भूगोल, गणित, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री एवं अप्लाइड केमेस्ट्री, रिमोट सेंसिंग एवं जियो इनफोर्मेटिक्स, प्राणी शास्त्र सहित एमकॉम आईएएफएम तथा एबीएसटी, कम्प्यूटर साइंस में एमटेक और एमसीए, एमए हिंदी, इतिहास, लाइब्रेरी साइंस, एमबीए सर्विस मैनेजमेंट एवं एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, राजनीति विज्ञान, जनसंख्या अध्ययन तथा सोशल वर्क, संस्कृत वैदिक वाङ्गमय, योग स्टडीज और थेरेपी मैनेजमेंट, पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन सहित डिजास्टर मैनेजमेंट, इंडस्ट्रीयल सेफ्टी हेल्थ, खाद्य एवं पोषण, एनवायरमेंटल लॉ, योग एजुकेशन में पीजी डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इनका दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिंग विश्वविद्यालय में 15 जुलाई को होगा। शुल्क 16 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय में बीएससी नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस, योगा इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स, बीएससी एनवायरमेंटल साइंस, सर्टिफिकेट कोर्स इन बर्डिंग, बी फार्मा व डी फार्मा, बीएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रीशियन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण 9 जुलाई तक करवा सकते हैं। इन विषयों के लिए दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिंग विश्वविद्यालय में 11 जुलाई को होगी। विद्यार्थी 14 जुलाई तक फीस जमा करवा सकते हैं।

Exit mobile version