महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर मुख्य परीक्षा 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमडीएस विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित सेमेस्टर प्रथम, तृतीय व चतुर्थ के एमएससी, एमजेएमसी, एमसीए, एम टेक, एमएसडब्ल्यू, एमबीए, एमबीएस डीएस, बीएससी (एच) एनवायरमेंटल साइंस, बीसीए ऑनर्स, पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डायटिक्स, मास्टर इन योगा साइंस एंड थैरेपी मैनेजमेंट, बीपीएड, (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर), बीबीए ओल्ड स्कीम (तृतीय व चतुर्थ), बी फार्मा (सेमेस्टर प्रथम) तथा डिप्लोमा इन बर्डिंग के स्टूडेन्ट्स को यह अवसर दिया है। विद्यार्थी बिना विलम्ब शुल्क 20 मार्च तक, सौ रुपए विलम्ब शुल्क के साथ 27 मार्च तक तथा परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 31 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।