403721 1752477665 vRyuF0

सीजन की शुरुआत में अपने पहले 7 में से 6 मैच हारने वाली MI न्यूयॉर्क ने कमाल की वापसी करते हुए 2025 मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का खिताब जीत लिया। ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम डलास में खेले गए फाइनल में MI न्यूयॉर्क ने वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। रुशिल उगारकर को उनके 2 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बनाने दिए
वॉशिंगटन को जीत के लिए आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे। क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल और ग्लेन फिलिप्स जैसे अनुभवी बल्लेबाज थे। लेकिन MINY के 22 वर्षीय गेंदबाज रुशिल उगारकर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी पहली और दूसरी बॉल पर सिर्फ एक-एक रन दिए। तीसरी बॉल पर रुशिल ने मैक्सवेल को बीट कर दिया। चौथी बॉल पर मैक्सवेल लॉन्ग ऑन पर ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट हुए। पांचवीं बॉल पर नए बल्लेबाज ओबस पीनार चूक गए। इसके बाद आखिरी बॉल पर 10 रन चाहिए थे। इस बॉल पर पीनार ने चौका लगा दिया। इस तरह MINY ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया। रन चेज में वॉशिंगटन की शुरुआत खराब
वॉशिंगटन फ्रीडम ने 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद खराब शुरुआत की। पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने मिचेल ओवेन और एंड्रिस गाउस को आउट कर दिया। इसके बाद रचिन रविंद्र (70 रन, 41 गेंद) और जैक एडवर्ड्स (33 रन) ने 84 रन की साझेदारी की, जिससे टीम संभली। रवींद्र ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन 16वें ओवर में उगारकर की गेंद पर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 48 रन बनाए और आखिरी तक लड़े लेकिन जीत दिला नहीं पाए। MINY की पारी का हाल
पहले बल्लेबाजी करते हुए MINY ने 180/7 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने शानदार 77 रन (46 गेंद, 6 चौके, 4 छक्के) बनाए। मोनांक पटेल (28) के साथ 72 रन की ओपनिंग साझेदारी की।निकोलस पूरन ने 24 रन बनाए और डिकॉक के साथ 56 रन जोड़े। अंत में कुंवरजीत सिंह के तेज़ 22 रन (13 गेंद) से टीम का स्कोर 180 तक पहुंचा। वॉशिंगटन की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए उन्होंने डिकॉक और पोलार्ड को आउट किया। नेत्रवलकर और मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply