Site icon Raj Daily News

NDPS एक्ट में फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार:अब तक 5 आरोपी पकड़े, 175 किलो अवैध डोडा चूरा और एक कंटेनर ​हुआ था बरामद

झालावाड़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाले इनामी आरोपी अर्शप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 1000 रुपए का इनाम घोषित था। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, पिड़ावा थानाधिकारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। अर्शप्रीत सिंह सुनेल थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। मामले की शुरुआत 4 मई 2025 को हुई थी। सुनेल थानाधिकारी विष्णु सिंह ने नाकाबंदी के दौरान मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के सलाम शाह को पकड़ा था। उसके पास से 175 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा और एक कंटेनर बरामद हुआ था। इस मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए 3 वाहनों को भी जब्त कर लिया है।

Exit mobile version