whatsapp image 2024 07 12 at 091245 1720765287 UyBfZu

अलवर ADM सिटी व CMHO ने शुक्रवार सुबह शहर में डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। एक जगह स्टाफ देरी से आया। दूसरी जगह 2 बजे तक जांच करने के आदेश दिए। तीसरी जगह सफाई दुरुस्त रखने को कहा गया। सीएमएचओ डॉ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे एडीएम सिटी के साथ शिवाजी पार्क डिस्पेंसरी गए। वहां बायोमैट्रिक अटेंडेंस देखी। वहां एक कमरे का निर्माण हो रहा है। उसके बनने के बाद व्यवस्था अच्छी करने के प्रयास रहेंगे। यहां के बाद एनईबी डिस्पेंसरी में गए। वहां कुछ कर्मचारी देरी से आए थे। उन सब कर्मचारियों को विभागीय नोटिस मिलेगा। पॉलिक्लिक में ओपीडी सही मिली है। मशीन चालू मिली। कर्मचारी समय पर आए। जांच दो बजे तक करने को कहा है और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। एनईबी डिस्पेंसरी में सफाई व्यवस्था को लेकर जल्दी कोई व्यवस्था कराई जाएगी। अभी वहां दवा वैगरह रखने की पर्याप्त जगह नहीं है।

By

Leave a Reply