ezgif 3d989c4fce0090 1749894212 4NMR5y

अलवर जिले के छात्रों ने NEET (UG)-2025 में शानदार प्रदर्शन किया है कई विद्यार्थियों ने 12वीं के साथ-साथ NEET में भी सफलता हासिल की है। एसीआई नीट बानसूर के छात्र भावेश यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 288 और OBC कैटेगरी में 76वीं रैंक हासिल की है। मेडिकल स्टोर संचालक सुरेश चंद यादव के पुत्र भावेश की मां सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। अलवर शहर के विजय नगर निवासी प्रियांश सिंह ने ओबीसी वर्ग में 4 हजार रेंक ली है। 12वीं के साथ ही सलेक्शन हुआ है। वहीं कोटपूतली के नवनीत यादव (पिता गजराज सिंह यादव) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए OBC कैटेगरी में 1324वीं रैंक प्राप्त की है। जिले के कई छात्रों ने पहले, दूसरे और तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। सफल छात्रों के घरों में जश्न का माहौल है और परिजन, मित्र व रिश्तेदार बधाइयां दे रहे हैं। इन छात्रों की सफलता ने अलवर जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का काम किया है। हर्ष की ऑल इंडिया 1527वीं रेंक बानसूर के गूंता गांव निवासी हर्ष यादव पुत्र भूपेश यादव ने ऑल इंडिया 1521वीं रेंक प्राप्त की है। वे सीकर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हर्ष के पिता गांव के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल गूंता शाहपुर में टीचर हैं। मां गृहिणी है। हर्ष ने 12वीं के साथ ही बहुत अच्छी रेंक प्राप्त की है। ऋत्विका गोयल ने की 8694वीं रैंक अलवर शहर के विजय नगर निवासी नवीन गोयल की बेटी ऋत्विका गोयल ने NEET (UG) 2025 में 8694 रैंक हासिल की है। कैटेगरी में 878 रैंक है।ऋत्विका ने प्रथम प्रयास में 12th के साथ ही कोटा में रहकर तैयारी करके यह मुकाम हासिल किया है। ऋत्विका के पिता मेडिकल स्टोर संचालक है।

Leave a Reply

You missed