neet ug 2024 3 1722327537

NTA ने 4 जून को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर NEET-UG के रिजल्ट जारी किया था। पहले नोटिफिकेशन में 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की बात कही गई थी, लेकिन अब ये 14 अगस्त से शुरू होगी। NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को mcc.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद ही कैंडिडेटस काउंसलिंग में हिस्सा ले पाएंगे।

दरअसल, पेपर लीक से बोनस मार्क्स तक कई मुद्दों पर याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लगाईं गईं थीं। NEET मामले में पांचवी सुनवाई 23 जुलाई को हुई, जिसमें बोनस मार्क्स देने वाले कैंडिडेटस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया। रिजल्ट के साथ-साथ स्कोर कार्ड और कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए।

1.10 लाख MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग होगी
MNC के सेक्रेटरी डॉ. बी. श्रीनिवास ने बताया कि 710 मेडिकल कॉलेज में1.10 लाख MBBS सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। वहीं, आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21 हजार BDS सीट के लिए भी काउंसलिंग होगी। क्वालीफाई कैंडिडेट को काउंसलिंग से जुड़े सभी अपडेट और नोटिस के लिए MCC की वेबसाइट चेक करने की एडवाइजरी जारी की गई है।

काउंसलिंग प्रोसेस 14 अगस्त से शुरू
NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को mcc.nic.in पर खुद को रजिस्टर करना होगा। पहले राउंड की काउंसलिंग 14 से 31 अगस्त के बीच होगी।

neet ug 2024 1722327076

चार राउंड में होगी काउंसलिंग

NEET-UG काउंसलिंग चार राउंड में पूरी होगी। राउंड-1, राउंड-2 और राउंड-3 के बाद ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। इसके बाद एडमिशन प्रोसेस 30 अक्टूबर 2024 से शुरू होगा।

बता दें कि MCC सिर्फ ऑल इंडिया काउंसलिंग करवाता है। जल्दी ही स्टेट की 85% सीटों के लिए काउंसलिंग नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा देंगे।

सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज का क्राइटेरिया अलग
कैंडिडेटस को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी मेडिकल कॉलेज में सीट लॉक करने के लिए उस इंस्टीट्यूट की मेरिट लिस्ट में होना, एडमिशन क्राइटेरिया को पूरा करना जरूरी होगा।

स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, मेडिकल इंस्टीट्यूट और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया सभी का क्राइटेरिया इंस्टीट्यूट वाइज अलग-अलग होता है। सेंट्रल लेवल पर ये काउंसलिंग मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एण्ड फैमली वेल्फेयर करवाता है।

ऑल इंडिया कोटा सीटस

  • 15 परसेंट सीटस AIO (ऑल इंडिया कोटा) अंडर ग्रेजुएशन के लिए
  • 50 परसेंट AIQ सीटस पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए
  • 100 परसेंट सीटस सुपर स्पेशलिटी कोर्स (DM/MCH) के लिए

ऑल इंडिया कोटा इन सभी के लिए काउंसलिंग करवाता है। साल 1986 में AIQ (ऑल इंडिया कोटा) योजना को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पेश किया गया था ताकि किसी भी स्टेट के स्टूडेंट को दूसरे स्टेट में किसी भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के लिए किसी भी स्थिति में डोमिसाइल से मुक्त तथा योग्यता के आधार पर मौका (Domicile-Free Merit-Based Opportunities) मिल सके।

ESIC की 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटें

  • SC- 15 प्रतिशत
  • ST- 7.5 प्रतिशत
  • OBC- 27 प्रतिशत
  • EWS- 10 प्रतिशत
  • PWD- – 5 प्रतिशत

5 स्टेप में होगी काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरण होते हैं। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन भरना और लॉक करना, सीट एलॉटमेंट और आखिर में एलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना शामिल है।

NEET की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो रही है। इस पूरी प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होती है।

neet ug 21720251343 1721819167

23 जुलाई को CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने अलग-अलग याचिकाओं पर पांचवीं सुनवाई की और लंबी जिरह के बाद फैसला दिया कि NEET की परीक्षा दोबारा नहीं होगी यानी रिएग्जाम नहीं होगा।

CJI ने कहा- पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं
CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘पूरी परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने के पर्याप्‍त सबूत नहीं मिले हैं। 571 सेंटर पर ये परीक्षा हुई थी। हमने इसकी एनालिसिस रिपोर्ट देखी है, इसमें पेपर लीक के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए परीक्षा को रद्द करना 24 लाख स्टूडेंट्स के साथ नाइंसाफी होगी।’

1721819202

फिजिक्स के क्वेश्चन नंबर 19 के लिए दिए गए थे बोनस मार्क्स
NEET मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एग्‍जाम में फिजिक्स के 2 सही ऑप्शन वाले क्वेश्चन नंबर 19 की जांच का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 2 सही ऑप्‍शन देने से 44 स्‍टूडेंट्स को बोनस मार्क्‍स मिले और 4.2 लाख कैंडिडेट्स को नुकसान हुआ है। इस पर IIT दिल्ली के एक्सपर्ट्स की राय लें।

whatsapp image 2024 07 23 at 114209 am1721715494 1721821422

कोर्ट ने आदेश दिया था कि IIT दिल्‍ली के डायरेक्‍टर 2 जवाबों वाले सवाल की जांच के लिए एक 3 मेंबर्स की एक्‍सपर्ट कमेटी बनाएं। एक्‍सपर्ट टीम उनमें से एक सही ऑप्शन चुनकर मंगलवार, 23 जुलाई को 12 बजे तक रजिस्ट्रार को अपनी राय भेजे।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- SC का फैसला स्वागत योग्य

इसी रिपोर्ट के आधार पर आन्सर नंबर 4 को सही माना गया है और उसी के आधार पर फिर से रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया गया है। 25 जुलाई तक इसका रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 23 जुलाई को कहा कि NTA दो दिनों के भीतर NEET-UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार, 23 जुलाई को कहा कि NTA दो दिनों के भीतर NEET-UG 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित करेगा।

4 लाख स्टूडेंट्स की रैंक प्रभावित होगी
इसके साथ ही जिस सवाल को लेकर बोनस मार्क्स दिए गए थे, उस सवाल का डाउट भी क्लियर हो गया है, इसके बाद अब फिर 2 रिजल्ट जारी किया जाएगा, इस रिजल्ट के बाद उन 4 लाख कैंडिडेटस का रिजल्ट प्रभावित होगा, जिन्हें पहले दो जवाब सही होने पर बोनस मार्क्स मिले थे अब उन सभी स्टूडेंट्स के 5 मार्क्स कम हो जाएंगे, जिससे टॉपर्स की रैंक और मार्क्स दोनों ही प्रभावित होंगे।

काउंसलिंग स्थगित होने की खबरें पहले भी आईं
NEET UG काउंसलिंग को स्‍थगित करने की खबरें पहले भी आई थीं और इस पर सफाई देते हुए हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा था कि ये फैक इनफॉर्मेशन है। NTA ने सुप्रीम कोर्ट में भी एक सुनवाई के दौरान कहा था कि NEET काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होनी है।

काउंसलिंग के बाद MBBS, MDS कोर्सेज में एडमिशन
NEET UG की रैंक के आधार पर MBBS और BDS जैसे मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है। NTA ने 4 जून को NEET UG का रिजल्ट जारी किया था। 67 टॉपर्स सहित कुल 13.16 लाख स्टूडेंट्स ने मेडिकल एंट्रेस एग्जाम पास किया था। इसके बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का 23 जून को रीएग्जाम कराया गया था।

इसके बाद रिजल्ट जारी होने के NEET UG टॉपर्स 67 से घटकर 61 हो गए थे।

सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की खास बातें

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, ‘अगर जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में उसे एडमिशन नहीं मिलेगा।’

4 1721746084
1 11721569545 1721745224
7 531721623699 1721745363

Leave a Reply