जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे-21 पर स्थित ब्लैक स्पॉट्स को लेकर सांसद मुरारीलाल मीना ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर देवेन्द्र कुमार, नेशनल हाईवे प्राधिकरण के परियोजना निदेशक बीएस यादव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर कुल 46 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान की गई है, जिनमें से करीब 22 स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण की सहमति बनी है। इनमें प्रमुख रूप से बालाजी तिराहा, बालाजी मोड़, मानपुर, सिकंदरा चौराहा, तिवारी हॉस्पिटल, दौसा कलेक्टर चौराहा, पुलिस लाइन, नांगल बैरसी, महवा, बस्सी, कानोता आदि स्थान शामिल हैं। इन स्थानों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और ट्रैफिक का संचालन सुचारू रूप से होगा, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। सांसद मुरारीलाल मीना ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पिछले शीतकालीन सत्र में संसद में उठाया था और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर समाधान की मांग की थी। उनकी पहल पर अब इस दिशा में ठोस कार्यवाही शुरू हो रही है। सांसद ने कहा कि जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और वह सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों और अधिकारियों से परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है, ताकि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।