बाड़मेर नेशनल हाईवे 68 ओएस मोटर्स के पास दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ने के मामलें में पुलिस ने चार दिन बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना स्थल की मौका तस्दीक करने के बाद करीब 2 किलोमीटर तक पैदल घुमाया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना से कुछ दिन पहले दोनों पक्षों की आपस में कहासुनी हुई थी। इस वजह से दूसरे पक्ष ने मारपीट की। पुलिस के अनुसार 30 मार्च को दोपहर के समय एनएच 68 पर जसराज बोलेरो कैंपर लेकर हाथीतला गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। दोपहर के करीब डेढ़ बजे के आसपास पीछे एक बोलेरो कैंपर आई। उसमें दो लोग सवार थे। उन्होंने जसराम की गाड़ी के आगे अपनी बोलेरो कैंपर लगाकर रुकवाया। दो लोगों ने लाठी-डंडो से जानलेवा हमला किया। जिससे जसराम एक पैर और एक हाथ टूट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। सदर थाने के सीआई सत्यप्रकाश ने बताया- एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशन पुलिस की ओर से लगातार आरोपियों का पीछा करने और संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। आरोपियों की पहचान सवाई पुत्र लख सिंह निवासी महाबार और शेम्भू सिंह पुत्र चंदनसिंह निdवासाी दूदवा के रूप में हुई। डीएसटी प्रभारी सुमेर सिंह, ग्रामीण थानाधिकारी विकम चारण, गडरारोड के थानाधिकारी हनुमान और सदर थाने की टीम ने लगातार पीछा किया गया। सदर थाने के आसूचना अधिकारी शंकर सिंह की पुख्ता सूचना के आधार पर बीती रात दोनों को दूदवा गांव से डिटेन किया गया। जांच अधिकारी की ओर से आरोपियो की निशादेही पर घटना स्थल की तस्दीक की गई। इसके बाद अन्य जांच के महत्वपूर्ण पहलुओं को जानने के लिए हम लोग वहां से पुलिस थाना सदर तक पैदल आए। सभी आरोपियों को स्पष्ट संदेश है कि राजस्थान पुलिस सजग है जो व्यक्ति अपराध करेगा उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। गाली-गलौच और रंजिश के चलते की मारपीट सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया- मारपीट करने के पीछे आरोपीगणों के एक व्यक्ति और पीडित के साथ 5-7 दिन पहले गाली-गलौच हुई थी। इसी क्रम में इन्होंने मारपीट की थी। आरोपीगण फ्री लांसर के रूप में है। फाइनेंस के वाहन किश्तें नहीं भरने पर उनको सीज करने का काम करते है। यह कुर्जा फांटे पर खड़े थे इस दरम्यान जसराम कुर्जा फांटे से आ रहा था। उसको पहचाना और उसका पीछा किया। गाड़ी रुकवाकर मारपीट की। मारपीट सहित अन्य मामले है दर्ज आरोपियों के खिलाफ पहल से मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशन में आरोपी सवाई सिंह उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी है।