झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में बुधवार देर रात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पांच सदस्यीय टीम ने एक संदिग्ध युवक की तलाश में कार्रवाई को अंजाम दिया। सूरजगढ़ रोड स्थित कमला नगर कॉलोनी में हुई इस गोपनीय दबिश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, एनआईए और स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई पहलगाम में हुई आतंकी घटना और मनी लॉन्ड्रिंग के संभावित कनेक्शन को लेकर की गई थी। देर रात झुंझुनूं पहुंची NIA टीम, स्थानीय पुलिस का लिया सहयोग जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम बुधवार देर रात करीब 2 बजे झुंझुनूं पहुंची। टीम ने तत्काल पुलिस लाइन से कोतवाली, क्यूआरटी और अन्य पुलिसकर्मियों को साथ लिया और चिड़ावा के लिए रवाना हो गई। स्थानीय चिड़ावा थाने के एएसआई ताराचंद जांगीड़ और सुलताना थाने के अतिरिक्त पुलिस बल ने इस पूरी कार्रवाई में एनआईए टीम का सहयोग किया। कमला नगर में डॉक्टरी कर लौटे युवक के घर पर छापा सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम ने तड़के करीब 4 बजे सूरजगढ़ रोड पर सेहीकलां मोड़ के पास स्थित कमला नगर कॉलोनी में एक घर पर दबिश दी। यह घर एक ऐसे युवक का बताया जा रहा है जो हाल ही में विदेश से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर लौटा है। टीम ने युवक की मोबाइल लोकेशन के आधार पर आसपास के कुछ अन्य स्थानों पर भी पूछताछ की। पिलानी रोड पर पूर्व परिचित से भी हुई पूछताछ इसके अतिरिक्त, एनआईए टीम ने युवक के पिलानी रोड पर रहने वाले एक पूर्व परिचित को भी थाने बुलाकर पूछताछ की। यह पूछताछ करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद उस व्यक्ति को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 10 घंटे तक चली कार्रवाई, पुलिस साध है रही चुप्पी करीब 10 से 11 घंटे तक चली इस गहन कार्रवाई के दौरान एनआईए की टीम ने किसी भी प्रकार की सूचना सार्वजनिक नहीं की। सुबह से ही इलाके में पुलिस की कई गाड़ियां और हथियारबंद जवानों की मौजूदगी देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत और उत्सुकता का माहौल बना रहा। स्थानीय निवासियों के बीच यह चर्चा आम रही कि यह कार्रवाई पहलगाम की आतंकी घटना और मनी लॉन्ड्रिंग के संदिग्ध मामले से जुड़ी हो सकती है। बिना किसी गिरफ्तारी के लौटी NIA टीम, अटकलों का बाजार गर्म सुबह करीब 9 बजे एनआईए की टीम चिड़ावा से वापस लौट गई। वहीं, स्थानीय पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर चुप्पी साढ़े रही। ना तो किसी गिरफ्तारी की पुष्टि की गई और ना ही संदिग्ध युवक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि एनआईए की इस कार्रवाई के बाद संदिग्ध युवक का आतंकवाद या मनी लॉन्ड्रिंग से कोई सीधा संबंध स्थापित हुआ है या नहीं। झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी ने बताया कि NIA की टीम झुंझुनू आई थी लेकिन क्यों आई थी कहां गई थी कहां कार्रवाई की इस मामले में मुझे किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है