img0569 1721641704 PkMB7g

छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई का विरोध लगातार जारी है। सोमवार को NSUI कार्यकर्ता अंकित घारू के नेतृत्व में रक्त क्रांति अभियान चलाते हुए खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छात्र संघ चुनाव बहाली करने की मांग की है। NSUI कार्यकर्ता अंकित घारू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एनएसयूआई के द्वारा प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। अजमेर में भी लगातार प्रदर्शन जारी है। लेकिन भाजपा सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। घारू ने कहा कि राजनीतिक की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव है। लेकिन सरकार के द्वारा यह चुनाव नहीं करवा कर छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। घारू ने कहा कि विधानसभा में बैठ बड़े-बड़े नेता भी छात्र राजनीति से होते हुए वहां पहुंचे हैं। जिन्हें सरकार पर दबाव बनाकर प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए। सोमवार को इसे देखते हुए नची के द्वारा अजमेर में रक्त क्रांति अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर छात्र संघ चुनाव करवाने की अपील की है। घारू ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग जल पूरी नहीं हुई तो इससे भी बड़ा आंदोलन कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

By

Leave a Reply

You missed