26 july 2024 1721992202 6plYJ5

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में जानेंगे आंगनवाड़ी वर्कर्स और LIC हाउसिंग फाइनेंस में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण को लेकर हुई घोषणा के बारे में बताएंगे। टॉप स्‍टोरी में बात सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख की घोषणा और शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के बारे में।

करेंट अफेयर्स

1. बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन
26 जुलाई को बीजेपी बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया। 67 वर्षीय झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 2008 में पहली और 2014 में दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए। 2018 में प्रभात झा को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।

prabhat jhaa1721981599 1721991454

2. JNPA के लिए 284.19 करोड़ रुपए मंजूर
26 जुलाई को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (JNPA) के लिए 284.19 करोड़ रुपए की मंजूरी दी। इससे बंदरगाह पर इंटीग्रेटेड एग्री-एक्सपोर्ट फैसिलिटी शुरू की जाएगी। इस लागत से 67,422 स्क्वायर मीटर के क्षेत्र में अत्याधुनिक कृषि सुविधा स्थापित की जाएगी। अनाज और सूखे माल के लिए 12,000 टन वेयरहाउस कैपेसिटी भी बढे़गी।

बंदरगाह पर 1800 टन फ्रोजन स्टोर और 5800 टन कोल्ड स्टोरेज बढ़ेगा।
बंदरगाह पर 1800 टन फ्रोजन स्टोर और 5800 टन कोल्ड स्टोरेज बढ़ेगा।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप जॉब्स

1. ओडिशा आंगनवाड़ी भर्ती
डिपार्टमेंट ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, ओडिशा ने आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के 2 हजार 545 पदों पर भर्ती निकली है। 19 से 34 साल तक के 10वीं, 12वीं पास कैंडिडेट्स 8 अगस्त तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 7,500 से लेकर 10,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इस लिंक engagement-awc.odisha.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

1721975700 1721991679

आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 19 वर्ष
  • अधिकतम : 34 वर्ष
  • अधिकतम आयु में रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • मेरिट लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

सैलरी :

  • आंगनवाड़ी हेल्पर : 7,500 रुपए प्रतिमाह।
  • आंगनवाड़ी वर्कर : 10, 000 रुपए प्रतिमाह।

2. LIC HFL भर्ती
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड यानी LIC HFL ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर 200 भर्तियां निकालीं हैं। 21 साल से 28 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 14 अगस्त तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 32,000 से लेकर 35,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। एप्लिकेशन lichousing.com पर जाकर दर्ज कर सकते हैं।

lic hfl 11721981695 1721991791

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 2 जुलाई 1996 से पहले और 1 जुलाई 2003 के बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • इंटरव्यू

सैलरी :

  • 32,000 – 35000 रुपए प्रतिमाह।
  • HRA और पीएफ जैसी अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख की घोषणा
सेंट्रल काउंसिल मेंबर धीरज खंडेलवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीए फाउंडेशन रिजल्ट की तारीख की घोषणा की। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम सोमवार यानी 29 जुलाई को घोषित होने की संभावना है। कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

2. IIT में ब्रांच चेंजिंग ऑप्शन खत्म
देश के 6 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT ने फर्स्ट ईयर पूरा करने पर स्टूडेंट्स के लिए ब्रांच चेंजिंग ऑप्शन खत्म कर दिया है। ब्रांच बदलने के लिए लगातार पढ़ाई से स्टूडेंट्स तनाव में आ जाते थे। इसी तनाव को दूर करने के लिए IIT बॉम्बे ने ब्रांच चेंजिंग ऑप्शन खत्म करने का फैसला लिया। IIT मद्रास, IIT खड़गपुर, IIT धनबाद, IIT धारवाड़, IIT मंडी और IIT भुवनेश्वर ने भी इस ऑप्शन को बंद कर दिया है।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply