नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में जानेंगे भारतीय सेना और रेलवे में निकली भर्तियों के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे नीति आयोग के पुनर्गठन के बारे में। टॉप स्टोरी में कर्नाटक की प्राइवेट नौकरियों में 100% रिजर्वेशन, हरियाणा में अग्निवीरों को आरक्षण और महाराष्ट्र की लाडला भाई योजना के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन किया
केंद्र सरकार ने 16 जुलाई को नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है। इसमें सहयोगी दलों यानी NDA के वरिष्ठ मंत्रियों को भी जगह मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष और सुमन बेरी उपाध्यक्ष होंगे। डॉ वी.के. सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ वी.के पॉल और अरविंद वीरमानी को पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया है।

2. स्टेशनरी ब्रांड कैमलिन के फाउंडर सुभाष दांडेकर का निधन
प्रतिष्ठित स्टेशनरी ब्रांड कैमलिन के फाउंडर सुभाष दांडेकर का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे जापानी कंपनी कोकुयो को अपना ब्रांड बेचने के बाद कोकुयो कैमलिन के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। सुभाष दांडेकर को लोग दादासाहेब दिगंबर दांडेकर के नाम से बुलाते थे।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. रेलवे में अप्रेंटिस के 2424 पदों पर निकली भर्ती
रेलवे भर्ती सेल (RRC), मध्य रेलवे (CR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- 50% अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो।
- संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) द्वारा जारी राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र भी रखा हो।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है।
2. इंडियन आर्मी SSC टेक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इंजीनियर्स को मौका
भारतीय सेना की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) टेक के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीदवार इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
महिला टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पद केवल रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन टेक्निकल में ग्रेजुएट महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री।
- जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर या फाइनल सेमेस्टर में हो, वे भी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु : 20 वर्ष
- अधिकतम आयु : 27 वर्ष
- आयु की गिनती 1 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी।
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. कर्नाटक सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में 100% आरक्षण का फैसला वापस लिया
कर्नाटक में प्राइवेट कंपनियों में ग्रुप C और D में स्थानीय लोगों को 100% आरक्षण देने का फैसला वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 16 जुलाई को इसकी घोषणा की थी।
इस फैसले की जानकारी देते हुए CM सिद्धारमैया ने कहा था कि हमारी सरकार की इच्छा है कि कन्नड़ लोगों को कन्नड़ भूमि में नौकरियों से वंचित न होना पड़े और उन्हें अपनी मातृभूमि में ही आरामदायक जीवन जीने का मौका मिले। लेकिन इसके बाद लगातार इसका विरोध हो रहा था। जिसके बाद यह फैसला वापस ले लिया गया।

2. हरियाणा की सरकारी नौकरियों में अग्निवीरों को 10% आरक्षण
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अग्निवीरों को राज्य की सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। CM सैनी ने कहा कि हमारी सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को पुलिस कॉन्स्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और SPO की सीधी भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण देगी।
CM सैनी ने कहा कि हमने इन अग्निवीरों को ग्रुप D और C में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु में 3 साल की छूट देने का भी फैसला किया है।
पहले बैच के मामले में आयु में यह छूट 5 साल की होगी। सरकार ग्रुप-C में सिविल पदों में सीधी भर्ती में अग्निवीरों के लिए 5 फीसदी आरक्षण और ग्रुप डी में एक फीसदी आरक्षण देगी।

3. महाराष्ट्र में ‘लाडला भाई योजना’ की शुरुआत
महाराष्ट्र में सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘लाडला भाई योजना’ की शुरुआत की है। इसके तहत महाराष्ट्र सरकार युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप देगी जिसके लिए उन्हें स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इसके तहत 12वीं पास युवाओं को 6000 रुपए महीना, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा।
4. एअर इंडिया ने 2200 भर्तियां निकाली, 25 हजार कैंडिडेट पहुंचे
मुंबई में मंगलवार (16 जुलाई) को एयरपोर्ट लोडर की 2,216 वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। इससे मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एअर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
