वाणिज्य कोर्ट ने जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग (PHED) कोटा के एडिशनल चीफ इंजीनियर कार्यालय की चल संपत्ति का कुर्की वारंट जारी किया। वारंट को तामील कराने स्पेशल सेल अमीन
सरविंदर कौर आज दादाबाड़ी स्थित PHED के ऑफिस पहुंचे। ठेकेदार का बकाया भुगतान नहीं करने पर सेल अमीन ने कोर्ट के आदेश की पालना में एडिशनल चीफ इंजीनियर के ऑफिस का ताला लगाकर बाहर नोटिस चस्पा किया।मामले की रिपोर्ट बनाकर कोर्ट में पेश की। जानकारी के अनुसार मेसर्स चंडी एन्ड कंपनी ने PHED विभाग में साल 1997 में राणाप्रताप सागर रावतभाटा के पास अम्बुकुई गांव के पास इंटेक वेल निर्माण कार्य का ठेका लिया था। फर्म से जुड़े हितेश ने बताया का 1999 में काम पूरा होने के बाद भी विभाग की ओर से पेमेंट जारी नहीं किया गया। जिसके बाद बकाया भुगतान को लेकर कोर्ट की शरण ली। साल 2012 में फर्म के पक्ष में अवार्ड पारित हुआ। जिसके खिलाफ विभाग ने कोर्ट में शरण ली। कोर्ट ने विभाग की आपत्ति को खारिज कर दिया। फरवरी 2022 में फर्म के पक्ष में बकाया भुगतान जारी करने के आदेश दिए। विभाग ने कुछ पेमेंट जारी किया। बेलेंस पेमेंट को लेकर फिर कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट नर फर्म के पक्ष में फैसला देते हुए 1 करोड़ 52 लाख 49 हजार 382 रूपए बकाया भुगतान के आदेश जारी किए।लेकिन विभाग के अफसरों ने कोर्ट कर आदेश के बाद भी बकाया पेमेंट नहीं किया। कोर्ट ने 6 बार विभाग को मोहलत दी। आखिर में 18 जुलाई को कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किए। आज सेल अमीन ने कुर्की वारंट की तामील करवाई। स्पेशल सेल अमीन सरविंदर कौर ने बताया कि परिवादी ने कोर्ट में दावा पेश किया था। करीब 1 करोड़ 52 लाख 49 हजार 382 रूपए का मामला था। कोर्ट के आदेश पर कुर्की वारंट लेकर PHED ऑफिस गए थे। अधिकारी ने उन्होंने फिर से मोहलत मांगी थी। जबकि विभाग की ओर से पहले भी 3 बार मोहलत मांगी गई थी। लिखित में पत्र दिया था। आज मौके पर जाकर अधिकारी को मोहलत वाले पत्र दिखाए। परिवादी व अधिकारी की मौजूदगी में कोर्ट के आदेश की पालना में ऑफिस सीज किया।
