291703156030 1722012699 HeEkX0

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने कैटेगरी मार्केटिंग मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी PW के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को मर्केट रिसर्च करनी होगी।

रोल और रिस्पॉन्सिबलिटी :

  • मार्केट रिसर्च करना।
  • मार्केटिंग टीम को सपोर्ट करना।
  • डे टू डे एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क पूरा करना।
  • इवेंट्स, प्रोजेक्ट्स और कैंपेन को प्लान करना और एग्जीक्यूट करना।
  • BTL या ATL एक्टिविटीज की जिम्मेदारी।
  • रिसर्च में मिली फाइंडिंग पर रिपोर्टिंग करना।
  • प्रपोजल्स, एडवर्टाइजमेंट्स और प्रजेंटेशन क्रिएट करने में मदद करना।
  • स्कूल विजिट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • मार्केटिंग, इजीनियरिंग और MBA ग्रेजुएट को प्राथमिकता दी जाएगी।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास मार्केटिंग फील्ड में 2 से 5 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, PW में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की सलाना एवरेज सैलरी 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

जरूरी स्किल्स :

  • B2B सेल्स में एक्सपीरियंस।
  • फील्ड मार्केटिंग, BTL मार्केटिंग में एक्सपीरियंस्ड।
  • बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • अच्छा नोगसिएशन स्किल होना चाहिए।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नोएडा, उत्तर प्रदेश है।

ऐसे करें अप्लाई :

  • कैंडिडेट्स नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के वैलुएशन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है।

Leave a Reply