pm modi with kisan new 1653977270

PM Kisan 16th installment: किसान योजना के तहत सरकार अब तक किसानों के लिए 15वीं किस्त के पैसे जारी कर चुकी है. जिसमें 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है.

pm modi with kisan new 1653977270

प्रधानमंत्री किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे देशवासियों का आज खुशी से इंतजार है। आज सरकार ने करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा देने का निर्णय किया है। बुधवार को सरकार ने किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करने का ऐलान किया है।

किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ किए जाएंगे ट्रांसफर

28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में होने वाले कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके अंतर्गत मोदी सरकार लगभग देशभर के नौ करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21000 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर करेगी। सरकार द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की गई है।

अबतक 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ

केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को आर्थिक मदद के लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 15वीं किस्त का भुगतान किया गया है, जिससे 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ पहुंचाया गया है।

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के योग्य किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, पीएम किसान सम्मान योजना के जरिये सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है।

 

इस तरह लिस्ट में चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान योजना की 16वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप सबमिट करेंगे, आपके स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते हैं।

 

 

 

Leave a Reply