Site icon Raj Daily News

PNB का पहली-तिमाही में मुनाफा 159% बढ़कर ₹3,252 करोड़:आय 12.54% बढ़कर ₹32,165 करोड़ रही, ब्याज आय भी 10.23% बढ़ी

image 11593577894 1722095432 iBzyll

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 159% बढ़कर ₹3,252 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹1,255 करोड़ रहा था। वहीं तिमाही आधार पर भी बैंक का नेट प्रॉफिट 8.03% बढ़ा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 3,010 करोड़ रुपए रहा था। PNB ने शनिवार (27 जुलाई) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। बैंक की टोटल इनकम 12.54% बढ़ी
वहीं जून तिमाही में बैंक की टोटल इनकम यानी आय सालाना आधार पर 12.54% बढ़कर 32,165 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 28,579 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की इनकम 0.60% घटी है। नेट इंटरेस्ट इनकम 10.23% बढ़ी
जून तिमाही में पंजाब PNB की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी शुद्ध ब्याज आय सालाना (YoY) आधार पर 10.23% बढ़कर 10,476 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में ये 9,504 करोड़ रुपए रही थी। वहीं तिमाही आधार पर बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 1.09% बढ़ी है। एक साल में PNB के शेयर ने 92% रिटर्न दिया
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को PNB का शेयर 1.80% बढ़कर 119.84 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते छह महीने में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 11.48% रिटर्न दिया है। वहीं एक साल में बैंक का शेयर 92.05% चढ़ा है। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,248 से ज्यादा ब्रांच
पंजाब नेशनल बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। बैंक के फाउंडर दयाल सिंह मजीठिया और लाला लाजपत राय हैं। इस बैंक को 1894 में स्थापित किया गया था। इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अतुल कुमार गोयल हैं। पंजाब नेशनल बैंक की देश में 12,248 से ज्यादा ब्रांच और 13,000 से ज्यादा ATMs हैं।

Exit mobile version