Site icon Raj Daily News

PTET-2025, जोधपुर में 15,663 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड:प्रदेशभर में 2.73 लाख अभ्यर्थी शामिल; त्रि-स्तरीय जांच के बाद ही मिला प्रवेश

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित PTET-2025 परीक्षा आज सुबह 11 बजे शुरू हो गई। जोधपुर के 44 परीक्षा केंद्रों पर 15,663 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। राजस्थान के कुल 41 जिलों में स्थित 736 केंद्रों पर 2 लाख 73 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा रजिस्टर्ड हैं। परीक्षार्थियों को सुबह 9:15 से 10:30 बजे तक प्रवेश दिया गया। त्रि-स्तरीय सुरक्षा जांच के तहत सभी अभ्यर्थियों की गहन तलाशी, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और QR कोड से पहचान सुनिश्चित की गई। सभी केंद्रों पर पुलिस और वीक्षकों की टीमें तैनात हैं। CCTV से हो रही निगरानी
परीक्षा समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया कि कोटा स्थित कमांड सेंटर से सभी केंद्रों की CCTV निगरानी की जा रही है। विशेषकर संवेदनशील जिलों में परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। परीक्षा दोपहर 2 बजे तक चली। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किए गए कड़े इंतजामों से परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से संपन्न होने की उम्मीद है। सभी केंद्रों से परीक्षा सुचारु रूप से चल रही होने की सूचना प्राप्त हुई है।

Exit mobile version