Rajasthan Election Voting Live Updates: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान हुआ। रात 12 बजे तक मतदान के आंकड़े ने 74.06 फीसदी को पार करते हुए फीसदी से पार चला गया था। अभी अंतिम आंकड़ा आना शेष है।
चुनाव आयोग के ऐप के अनुसार रात 12 बजे तक मतदान का आंकड़ा 74.13 फीसदी पहुंच गया। वहीं, डाक मतपत्र और होम वोटिंग को मिलाकर ये 74.96 फीसदी हो गया। वोटिंग के इस आंकड़े ने पिछले चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में मतदान का आकंड़ा 74.06 फीसदी रहा था।

कब कितना रहा वोटिंग प्रतिशत?
2003- 67.18 2008- 66.25 2013- 75.04 2018- 74.06
राजस्थान विधानसभा चुनाव में रात 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 73.28 फीसदी है। वोट का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। अब यह तय हो गया है कि इस बार का मतदान प्रतिशत पिछले कई चुनाव के रिकॉर्ड तोड़ेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में रात 10 बजे तक मतदान का आंकड़ा 71 फीसदी से पार चला गया। अभी अंतिम आंकड़ा आना शेष है। चुनाव आयोग के ऐप के मुताबिक 10 बजकर 15 मिनट पर मतदान का आंकड़ा 71.25 तक पहुंच गया था। अनुमान के अनुसार इस बार मतदान पिछले चुनाव से अधिक होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मताधिकार का प्रयोग करने का समय छह बजे खत्म हो चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में पोस्टल बैलेट के जरिए दिए गए वोट का प्रतिशत 8.828 प्रतिशत है। इसे शाम 5 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत के आंकड़े में जोड़ने पर यह 69.06 हो चुका है।
मतदान का समय समाप्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी यह प्रतिक्रिया
राजस्थान चुनाव 2023 के लिए मतदान समय समाप्त होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने लिखा कि शांति पूर्वक और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और खासकर नव मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने लिखा कि आज राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है। राजे ने आरोप लगाते हुए लिखा कि झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है। इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा।
कांगा विधानसभा क्षेत्र के सबलेर मतदान केंद्र पर हुआ झगड़ा
भरतपुर के कांगा विधानसभा क्षेत्र के सबलेर मतदान केंद्र पर झगड़े होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान के पुत्र के साथ झगड़ा हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा पथराव भी किया गया है। झगड़े में जाहिदा पुत्र शाहिद प्रधान के चोट लगी है। पुलिस ने बचाब कर मामला शांत कराया। बताया जा रहा है कि बूथ के अंदर जाने को लेकर विवाद हुआ था।
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान का आधिकारिक वक्त छह बजते ही समाप्त हो गया। हालांकि उसके बाद भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जो भी कतार में लगे हैं, वे सब वोट डालेंगे। पांच बजे तक 68.24 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। अंतिम आंकड़ा देरी से आएगा। मतदाताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि इस बार बीते चुनाव से ज्यादा मतदान होने की संभावना है।
राजस्थान में हाईएस्ट पोलिंग 2013 में 75.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद 2018 में यह 74.71 प्रतिशत रही थी। हालांकि इस बार की पोलिंग अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। पोलिंग के आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होते रहेंगे। इसमें पोलिंग प्रतिशत दो से तीन प्रतिशत तक बढ़ने का ट्रेंड रहा है। पिछले चुनावों में तिजारा में 82 प्रतिशत पोलिंग हुई थी। शिव में 79.77 प्रतिशत पिछले चुनावों में वोट पड़े थे और बायतू में 82.55 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की लक्ष्मणगढ़ सीट पर पिछले चुनावों में 74 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार शाम पांच बजे तक मतदान 72 प्रतिशत के आंकड़े को पार हो गया है।
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 68.24% वोटिंग हो गई है। वहीं, अजमेर में 65.75%, अलवर में 69.71%, उदयपुर में 64.98%, पोकरण में 81.12%, हनुमानगढ़ में 75.75%, धौलपुर में 74.11%, झालवाड़ में 73.37%, जैसलमेर में 76.57%, शिव में 75.26%, सरदार शहर में 71.74%, और सरदारपुरा में 61.30% मतदान हुआ है।
वहीं, नागौर में शाम पांच बजे तक 73.60 फीसदी मतदान हुआ है। यहां से ज्योति मिर्धा और उनके चाचा के बीच मुकाबला है। इसके साथ ही टोंक में 68.55 प्रतिशत, नाथद्वारा में 70.02 प्रतिशत, लक्ष्मणगढ़ में 72.59 प्रतिशत और हवामहल में 70.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नगर विधानसभा में द्वारिकापुरी के सुकेती केंद्र हुआ बवाल
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर लंबी कतारें, बीएलओ पर धीमी वोटिंग कराने के आरोप
जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर लगी लंबी कतारें। बीएलओ पर धीमी वोटिंग कराने के आरोप लग रहे हैं। वहीं, मतदान के धीमा हो जाने से मतदाता काफी परेशान हो रहे हैं।
बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का प्रयास, कलेक्टर मौके पर पहुंचे
राजस्थान में अब तक की मतदान की चाल
दोपहर तीन बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान
राजस्थान में दोपहर तीन बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान हो गया है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक 58.04 % मतदान हुआ। वहीं, दोपहर तीन बजे तक तिजारा विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 69.37% वोटिंग हुई।
जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी
- कोटपूतली में 58.64% मतदान
- विराटनगर में 57.32% मतदान
- शाहपुरा में 59.77% मतदान
- चौमूं में 59.96 % मतदान
- फुलेरा में 57.53 % मतदान
- दूदू में 60.27% मतदान
- झोटवाड़ा में 54.03 % मतदान
- आमेर में 58.19% मतदान
- जमवारामगढ़ में 54.03% मतदान
- हवामहल में 56.43%, मतदान
- विद्याधर नगर में 53.33% मतदान
- सिविल लाइन में 53.27% मतदान
- किशनपोल में 57.24% मतदान
- आदर्श नगर में 51.52% मतदान
- मालवीय नगर में 52.61% मतदान
- सांगानेर में 54.8% मतदान
- बगरू में 49.25% मतदान
- बस्सी में 58.21% मतदान
- चाकसू में 58.04 % मतदान
- गंगापुसिटी में 53.55 % मतदान
- बामनवास में 50.29% मतदान
- खंडार में 55.76% मतदान
- सवाई माधोपुर में 53.39% मतदान
- धौलपुर विधानसभा 60.32% मतदान
- बाड़ी विधानसभा 65.65% मतदान
- राजाखेड़ा विधानसभा 64.23% मतदान
- बसेड़ी विधानसभा 60.47% मतदान
- जोधपुर शहर – 49.34% मतदान
- सरदारपुरा – 50.74% मतदान
- लूणी – 52.55% मतदान
- बिलाड़ा – 51.14% मतदान
- सूरसागर – 51.73% मतदान
- ओसियां – 54.89% मतदान
- लोहावट – 55.91% मतदान
- शेरगढ़ – 57.87% मतदान
- भोपालगढ़ – 48.79% मतदान
- फलोदी – 50.74% मतदान
‘भाजपा आ रही है, कांग्रेस जा रही है’
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि इस बार भाजपा आ रही है और कांग्रेस जा रही है। जनता कांग्रेस सरकार से दु:खी होकर इस बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने जा रही है। शनिवार को शेखावत मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश पर कर्ज का भार बढ़ाकर आप गारंटी दे सकते हैं, लेकिन जो गारंटी आपने पहले दी, वह पूरी नहीं की। सबसे पहले यह गारंटी होनी चाहिए कि जनता सुरक्षित रहे। महिलाएं सुरक्षित रहें। सरकार की योजनाएं धरातल पर सही ढंग से उतरें। भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना चाहिए। गहलोत सरकार पांच साल में इनमें से एक भी गारंटी नहीं दे पाई। अब झूठी गारंटी देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है।
उन्होंंने कहा कि भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। विकास की इस गति में राजस्थान किस तरह ग्रोथ इंजन बने और इसकी क्षमता किसमें है, इस पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों और युवाओं के सपने को चूर-चूर किया। उनके साथ धोखा किया। महिला के खिलाफ अत्याचार रोकने में यह सरकार विफल रही। इसलिए यह सरकार इस बार रिपीट नहीं होगी।
शेखावत ने कहा कि पांच साल के लिए देश और राज्य के भविष्य का निर्माण करने के लिए और लोकतंत्र को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वोट देना चाहिए। लोगों में जागरुकता आई है। सत्तर प्रतिशत से अधिक मतदान होने लगा है, लेकिन मेरा आग्रह है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ना चाहिए।
- जयपुर में सुभाष चौक पर हंगामा होने की सूचना
- हवामहल विधानसभा में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने के मामले सबसे ज़्यादा
- एक बूथ पर 150 से 250 नाम तक कट गए
Rajasthan Election 2023: फतेहपुर में हुआ बवाल
- बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में हुई पत्थरबाजी
- पुलिस पहुंची मौके पर
- दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी
- भारी पुलिस जाब्ता पहुंचा
Rajasthan Election: सीकर, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव
- पुलिसकर्मियों से उलझे भाजपा प्रत्याशी सुभाष महरिया
- एक पुलिसकर्मी से जमकर कहासुनी हुई
- महरिया का उलझने का वीडियो आया सामने
- जमकर वीडियो हो रहा वायरल.
सिविल लाइंस और हवामहल में हुआ हंगामा
जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता का कुछ लोगों से विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भी हंगामे की खबर आ रही है।
करौली विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रत्याशी एडवोकेट रवीन्द्र मीना के इलेक्शन एजेंट एडवोकेट सुमंत मीना पर जानलेवा हमला। सिघान मीना गांव में विरोधी दल के प्रत्याशी के समर्थकों ने किया हमला। जयपुर के बस्सी स्थित पालवाला जाटान में ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार। पालवाला जाटान को तूंगा में जोड़ने की मांग को लेकर किया बहिष्कार, सुबह से एक भी ग्रामीण वोट करने नहीं पहुंचा बूथ पर। पिछले सात चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं ग्रामीण।
राहुल गांधी द्वारा आज सुबह मतदान की अपील पर किए गए ट्वीट को लेकर BJP ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र। पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी का “एक्स” अकाउंट तुरंत सस्पेंड करने के साथ ही और उस ट्वीट को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए जाएं। वहीं, पार्टी ने आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि वह राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश दें।
राजस्थान में दोपहर एक बजे तक वोटिंग प्रतिशत
- राजस्थान में दोपहर एक बजे तक 40.27 फीसदी वोटिंग हुई
- धौलपुर में 46.3 फीसदी
- शाहपुरा में 43.13 फीसदी
- झालावाड़ में 45.38 फीसदी
- हनुमानगढ़ में 44.68 फीसदी
- जैसलमेर में 45.13 फीसदी
हॉट सीट पर मतदान प्रतिशत
- पोकरण – 48.52%
- लक्ष्मणगढ़ – 43.52%
- तिजारा – 52.36%
- हवामहल – 41.88%
- तारानगर – 44.75%
- शिव – 43.13%

राजस्थान में मतदान हो रहा है। इसी बीच झालवाड़ और उदयपुर जिले से बुरी खबर आई। यहां वोट डालने के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों मौत हो गई। उदयपुर ग्रामीण के एक पोलिंग बूथ पर 69 साल के बुजुर्ग ने लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया। वहीं, झालावाड़ के मोलक्या कला के मतदान केंद्र पर लाइन में लगे 70 साल के बुजुर्ग अचानक जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है, दोनों बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मौत हो हुई है।
दौसा जिले में मंत्री ममता भूपेश ने सिकराय के सिकंदरा मतदान बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, मुरारीलाल मीणा ने अपना वोट दौसा मतदान भूत पर डाला। दोनों ही मंत्री अपने-अपने समर्थकों के साथ वोट डालने पहुंचे थे। मंत्री ममता भूपेश ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार बनेगी, जिसके चलते लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भूपेश ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की साथ गारंटी योजनाएं जनता को खूब पसंद आ रही है। यही परिणाम सरकार बदलने में कारगर साबित होगा और राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी।
मंत्री ममता भूपेश जैसे ही मतदान बूथ पर पहुंची, वहां एक सुरक्षा कर्मी ने मंत्री को रॉक और उनके गले में मौजूद गमछा हटाने को भी कहा। लेकिन मंत्री ममता उपदेश ने कहा कि यह गमछा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि भारत के तिरंगे का प्रतीक है, जिसे कोई नहीं रोक सकता। उसके बाद मंत्री ममता भूपेन अपना वोट कास्ट करने के लिए मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश किया। वहां मौजूद लोगों के हाल-चाल भी पूछे और लाइन में लगकर अपना वोट कास्ट किया। इसके बाद बाहर जाकर मीडिया कर्मियों को मंत्री में अपनी फिंगर दिखाकर मतदान होने का इशारा भी किया।
जैसलमेर विधानसभा में 22.52 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, पोकरण विधानसभा में 28.32 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों विधानसभा क्षेत्र के 690 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदाता मतदान कर रहे हैं। जिले भर में सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। शादी से तीन पहले युवतियां वोट देने पहुंच रही हैं। वहीं, नव मतदाताओं में पहला वोट देने पहुंची महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता और एसपी विकास सांगवान लगातार व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रशासन आम मतदाताओं से अधिकाधिक संख्या में मतदान व शातिपूर्ण मतदान करने की अपील की है। प्रत्येक मतदाता केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौंबद कर रखी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट व ऑब्जर्वर लगातार मतदान केन्द्रों पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लेकर रहे हैं। जैसलमेर व पोकरण विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है। दोनों विधानसभा में कुछ जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें आई, जिसका भी तत्काल समाधान किया गया।
गौरतलब है कि जिले में मतदान के लिए 690 मतदान केन्द्र बनाएं हैं, जिसमें कुल चार लाख 76 हजार 536 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। जैसलमेर विधानसभा में 2,52,655 मतदाता है, मतदान के लिए 383 मतदान बूथ बनाए हैं। जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र में 1,36,704 पुरुष मतदाता और महिला मतदाता 1,15,948 व तीन किन्नर वोटर हैं। पोकरण विधानसभा में 307 मतदान केंद्र 2 लाख 23 हजार 881 मतदाता है, महिला मतदाता 1 लाख 4 हजार 830 और पुरुष मतदाता 1 लाख 19 हजार 45 है।
Rajasthan Election 2023 Voting Live: विधानसभा चुनाव के बीच धौलपुर में फायरिंग। धौलपुर के बाड़ी विधानसभा के बसई डांग थाना क्षेत्र के रजई खुर्द गांव में फायरिंग। मौके पर पहुंची पुलिस, फायरिंग के आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश।
राजस्थान में 11 बजे तक मतदान
- अजमेर – 23.43
- अलवर – 26.15
- बांसवाड़ा – 26.37
- बारां – 28.91
- बाड़मेर – 22.11
- भरतपुर – 27
- भीलवाड़ा – 23.85
- बीकानेर – 24.52
- बूंदी – 25.42
- चित्तौड़गढ़ – 24.87
- चुरू – 25.9
- दौसा – 22.73
- ढोलपुर – 30.25
- डुंगरपुर – 22.82
- गंगानगर – 28.22
- हनुमानगढ़ – 29.16
- जयपुर – 25.19
- जैसलमेर – 25.24
- जालौर – 23.24
- झालावा़ड़ – 28.48
- झुंझनू – 24.57
- जोधपुर – 22.58
- करौली – 24.61
- कोटा – 26.97
- नागौर – 23.63
- पाली – 22.66
- प्रतापगढ़ – 22.40
- सवाई माधोपुर – 24.32
- सीकर – 25.2
[web_stories_embed url=”https://rajdailynews.in/web-stories/rajasthan-election-voting-live-more-than-74-voting-in-rajasthan-voting-percentage-will-increase-further-in-the-final-figures/” title=”Rajasthan Election Voting Live: राजस्थान में 74% से ज्यादा वोटिंग, अंतिम आंकड़े में और बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत” poster=”” width=”360″ height=”600″ align=”none”]