Site icon Raj Daily News

RAS मुख्य-परीक्षा का आज दूसरा दिन, पहली पारी शुरू:हाथों से कड़े और धागे उतारे, 1 घंटे पहले दी एंट्री, पहले दिन 84% अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे

आरपीएससी की ओर से आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन शुक्रवार को दूसरे दिन भी किया जा रहा है। परीक्षा जयपुर व अजमेर संभाग मुख्यालय पर हो रही है। आज भी यह परीक्षा 2 पारियों में आयोजित की जा रही है। सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग कर जरिए सभी कैंडिडेट्स को एंट्री दी गई है। अजमेर के सावित्री गर्ल्स स्कूल केंद्र पर सुबह 7 बजे ही कैंडिडेट्स पहुंच गए थे। जिन्हें चेकिंग कर 1 घंटे पहले एंट्री दी गई। कैंडिडेट्स के हाथों से कड़ा और धागे तक उतरवा दिए। 8 बजने के बाद गेट्स बंद कर दिए गए। आखरी समय तक भागते हुए कैंडिडेट्स सेंटर्स पर पहुंचे थे। पहली पारी का एग्जाम शुरू हो चुका है। अजमेर में 84% अभ्यर्थी पहले दिन पहुंचे
मंगलवार को पहले दिन यह परीक्षा आयोजित हुई थी। ओवरऑल पहली पारी में 84.44% उपस्थिति रही। पेपर बिगड़ने पर 141 अभ्यर्थियों ने दूसरी पारी में पेपर नहीं दिया। ऐसे में दूसरी पारी में उपस्थित 83.78 प्रतिशत पर आ गई। यह खबर भी पढ़ें…..
RAS मुख्य-परीक्षा देने कोई प्लास्टर में, कोई गोद में पहुंचा:अजमेर-जयपुर में पहली पारी का एग्जाम हुआ; सेंटर पर पहुंचे आरपीएससी के नवनियुक्त अध्यक्ष

Exit mobile version