Site icon Raj Daily News

RAS-2024 परीक्षा आगे नहीं खिसकी, एडमिट कार्ड जारी:छात्र बोले- बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, किरोड़ी मीणा के घर पहुंचे

मंत्री-विधायकों के आश्वासन के बाद भी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती परीक्षा की तारीख आगे नहीं खिसकी। शनिवार को एडमिट कार्ड जारी हो गया। इसके विरोध में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में धरने पर बैठे हैं। अनशन भी कर रहे हैं। इस दौरान 32 लड़कों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। शनिवार को स्टूडेंट्स कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर पहुंचे और परीक्षा की तारीख आगे बढ़वाने की मांग की। 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सीएमओ ले जाएंगे
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा छात्रों के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री कार्यालय ले जाएंगे। यहां भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत हो सकती है। 2 जून से धक्के खा रहे युवा
बताया जाता है कि अभ्यर्थियों ने मई महीने से ही विधायक और मंत्रियों से मिलकर अपनी समस्या बतानी शुरू कर दी थी। इसके बाद छात्रों का प्रतिनिधिमंडल एक और 2 जून को भारतीय जनता पार्टी जयपुर मुख्यालय पहुंचा था। यहां बीजेपी के पदाधिकारियों को अभ्यर्थियों ने विधायक और मंत्रियों की ओर से उनके समर्थन में लिखे गए लेटर भी सौंपे थे। इसके बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभ्यर्थी 5 जून से राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरने पर बैठ गए। अनशन शुरू कर दिया। इस अनशन में अब तक 32 छात्र बीमार हो चुके हैं। इनमें से लगभग 24 छात्रों की तबीयत ज्यादा खराब होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया जा चुका है। 17 व 18 जून को होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली RAS-2024 की मुख्य परीक्षा 17 और 18 जून को है। इसमें महज 2 दिन का वक्त बचा है। अब तक RAS भर्ती 2023 की प्रक्रिया जारी है। प्री और मेन्स के बाद अब आरएएस-2023 के चौथे चरण के इंटरव्यू चल रहे हैं। RAS-2024 की मुख्य परीक्षा में काफी अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो 2023 RAS भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू दे रहे हैं। इसको लेकर यह पूरा विवाद हो रहा है। 12 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंचे थे
RAS-2024 भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर उपमुख्यमंत्री, विधायक और मंत्री भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेटर लिख चुके हैं। 10 जून को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे थे। उनका अनशन तुड़वाकर समस्या के समाधान का वादा किया था। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी भी पहुंची थीं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल समेत प्रदेश के तमाम नेता छात्रों के समर्थन में उतर चुके हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप
प्रदर्शन कर रहे अभिषेक ने बताया- 10 जून को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अमर जवान ज्योति पर हमारा अनशन तुड़वाया था। अगर वो झूठ बोलते हैं तो उन्होंने इस ज्योति की पवित्रता भंग की है। यह शर्म की बात है। उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने हमें कहा था कि आप हम पर भरोसा रखिए, हमारी मुख्यमंत्री जी से बात हो चुकी है। वो आपकी मांगों के प्रति संवेदनशील हैं। आपकी परीक्षा कम से कम तीन महीने आगे बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि RPSC के नए चेयरमैन जल्द जॉइन कर रहे हैं। इसके बाद वो आपका काम कर देंगे।

Exit mobile version