राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी के संयोजक (कन्वीनर) पद पर दीनदयाल कुमावत की नियुक्ति को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष रामराज चौधरी, पूर्व सचिव डॉ. सुमीत गर्ग और पूर्व कोषाध्यक्ष कमलेश गुर्जर ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने याचिका में बताया- दीनदयाल कुमावत की नियुक्ति पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है। वह सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ की विधिक मान्यता प्राप्त कार्यकारिणी के प्राइमरी सदस्य नहीं हैं। ऐसे में दीनदयाल कुमावत को कन्वीनर नियुक्त करना कोर्ट के आदेशों की अवमानना और खेल संघों की स्वायत्तता पर सीधा प्रहार है। याचिका में हाईकोर्ट से गुहार लगाई गई है कि दीनदयाल कुमावत की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए, जिससे सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ की वैधानिक और लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित कार्यकारिणी के कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप रोका जा सके। याचिका पर कोर्ट 18 जुलाई को सुनवाई करेगी। फर्जी चुनाव करवाकर बना ली जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी
सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव डॉ. सुमित गर्ग ने बताया- सहकारी समिति के नियमों के खिलाफ दीनदयाल कुमावत और दीपक राज ने साल 2023 में फर्जी चुनाव करवाकर जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी का निर्माण कर दिया। इसके खिलाफ अपीलीय अधिकारी प्रमुख शासन सचिव खेल विभाग को अपील की गई। 23 नवंबर 2023 को अपीलीय अधिकारी ने दीपक राज के जिला क्रिकेट संघ चुनाव को अवैध घोषित कर दिया। उन्होंने बताया- इसी बीच दीनदयाल कुमावत और दीपक राज की ओर से आर्बिट्रेशन (मध्यस्थता के लिए किसी को नियुक्त करना) करवाया। एक रिटायर्ड जज को विवाद की सुनवाई के लिए नियुक्त करवा लिया, जबकि दूसरे पक्ष को इसके बारे में बताए बिना प्राइमरी मेंबरशिप ले ली। इसे सवाई माधोपुर जिला कोर्ट में चुनौती दी गई। इस पर डीजे कोर्ट ने मामला एडीजे कोर्ट को भेज दिया। एडीजे कोर्ट के फैसले से रद्द हो गई दीनदयाल कुमावत की मेंबरशिप सुमित गर्ग ने बताया- 9 जनवरी 2025 को एडीजे कोर्ट ने आर्बिट्रेटर का फैसला रद्द कर दिया। इससे दीनदयाल कुमावत और दीपक राज की मेंबरशिप खत्म हो गई। ऐसी स्थिति में आरसीए ने एक कागज देकर दीनदयाल कुमावत को कन्वीनर नियुक्त कर दिया, जबकि आरसीए विवाद पर सुनवाई करने का अधिकार नहीं रखता है। उन्होंने बताया- खेल संघों के विवाद में सहकारी विभाग, अपीलीय अधिकारी ही निर्णय कर सकता है, जिसे हाईकोर्ट में ही चुनौती दी जा सकती है। RCA भी उसी व्यक्ति को कन्वीनर नियुक्त कर सकता है, जो किसी जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष और सचिव हो। ऐसे में दीनदयाल कुमावत को कन्वीनर बनाने का फैसला रद्द करने के लिए रिट लगाई है। आरसीए में विवाद से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… RCA एडहॉक कमेटी ने बिहाणी के फैसलों को रद्द किया:कुमावत बोले- व्यस्तता के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया; पूर्व संयोजक ने कहा- मुझे हटाया गया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA ) की एडहॉक कमेटी के संयोजक (कन्वीनर) दीनदयाल कुमावत ने पदभार संभालते ही जयदीप बिहाणी के फैसलों को रद्द कर दिया। कुमावत ने कहा- मुझसे पहले एडहॉक कमेटी के कन्वीनर रहे जयदीप बिहाणी विधायक भी हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी व्यस्तता के चलते कन्वीनर पद से इस्तीफा दिया था। (पढ़ें पूरी खबर) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी से विधायक जयदीप बिहाणी बाहर:भाजपा के 3 बड़े नेताओं के बेटे सदस्य बने, सवाईमाधोपुर के DD कुमावत संयोजक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद के बीच सरकार ने एडहॉक कमेटी को बदल दिया है। बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी को हटाकर सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को कमेटी का कन्वीनर बनाया है। (पढ़ें पूरी खबर)