राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन(आरसीए) की एडहॉक कमेटी को बड़ी सफलता मिली है। एसोसिएशन से जुड़े खिलाड़ियों, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, अंपायर और होटल सहित कई वेंडर्स के कुल 700 खातों में 15 करोड़ रुपए के बिल पास करते हुए फंड ट्रांसफर किए गए हैं। आरसीए की एडहॉक कमेटी का दावा है कि अब आने वाले दिनों में जल्द ही चुनावों की घोषणा कर सकते हैं। ताकी भविष्य में किसी भी खिलाड़ियों को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उधर, 33 जिलों के 66 कर्मचारियों को तीन दिन के लिए क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें उन्हें पिच तैयार करने के गुर सिखा रहे हैं। ताकि भविष्य में हर जिले में अच्छे पिच तैयार कराए जा सके। वित्तीय अनियमितताओं की जांच होगी एडहॉक कमेटी के संयोजन जयदीप बिहाणी ने पूर्व कार्यकारिणी के फैसलों का फिर से रिव्यू करने के साथ ही वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने की बात कही है। अब तक की जांच में सामने आया कि पिछली कार्यकारिणी ने काफी वित्तीय अनियमितताएं की हैं। ऐसे में अब उनकी निष्पक्ष जांच की जा रही है। ताकि इन्हें दूर कर आरसीए में हुए किसी भी घोटाले को उजागर किया जा सके। इसके बाद नियमों के तहत राजस्थान क्रिकेटएसोसिएशन के चुनाव का आयोजन भी होगा। अगस्त में होगी अंपायर की परीक्षा एडहॉक कमेटी 3 अगस्त से अंपायर की परीक्षा कराने की तैयारी में है। जहां पर प्रदेशभर केअंपायरों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जहां पर पहले उन्हें सिलेबस दिया जाएगा। उसके बाद उनकी लिखित परीक्षा लीजाएगी।