में बताएंगे किस भारतीय खिलाड़ी को एशियन पैरालिंपिक कमेटी ने साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि चुना है। टॉप स्टोरी में बात UPSC सिविल सर्विस एग्जाम को लेकर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी और NEET मामले की लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में।
करेंट अफेयर्स
1. दीपा मलिक APC की साउथ एशिया प्रतिनिधि नियुक्त की गईं
17 जुलाई को एशियन पैरालिंपिक कमेटी (APC) की कार्यकारी बैठक हुई। इसमें भारत की पैरालिंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को साउथ एशिया के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। दीपा भारतीय पैरालिंपिक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
दीपा की नियुक्ति के बाद कार्यकारी बोर्ड में महिला प्रतिनिधियों की संख्या पांच हो गई।
2. मॉरीशस में पहला भारतीय जन औषधि केंद्र खुला
17 जुलाई को केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मॉरीशस में जन औषधि केंद्र का उद्धाटन किया। मॉरीशस पहला देश है, जहां भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया है। भारत-मॉरीशस स्वास्थ्य साझेदारी परियोजना के तहत जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई। इससे लोग मॉरीशस में मेड इन इंडिया सस्ती दवाएं ले सकेंगे।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप जॉब्स
1. इंडियन नेवी में 741 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक
भारतीय नौसेना की ओर से इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के तहत फायरमैन, एमटीएस, कुक समेत 741 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार 10वीं के साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन की डिग्री।
आयु सीमा :
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : पद के अनुसार 25/ 27/ 30 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
2. IOCL में 467 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 22 जुलाई से शुरू आवेदन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने नॉन-एग्जीक्यूटिव पर्सनल के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां अलग-अलग रिफाइनरी और पाइप लाइन डिवीजन के लिए हैं। इस भर्ती के लिए 22 जुलाई से आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा जैसे डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स किया हो।
आयु सीमा :
18 से 26 साल
सरकारी नौकरियों से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. सोशल मीडिया पर सिविल सर्विस के सिलेक्शन प्रोसेस पर उठ रहे सवाल
UPSC सिलेक्शन को लेकर विवादों में घिरीं ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर का विकलांगता सर्टिफिकेट सामने आ चुका है। उनकी ट्रेनिंग भी रोक दी गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।
पुणे के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल (YCM) अस्पताल से 24 अगस्त 2022 को जारी इस सर्टिफिकेट में उन्हें 7 प्रतिशत विकलांग बताया गया। UPSC के नियम के मुताबिक, विकलांग कोटे से सिलेक्शन के लिए 40 प्रतिशत विकलांग होना जरूरी है। इसके साथ ही पुणे के विकलांगता आयुक्त कार्यालय ने पुलिस को पूजा खेडकर की ओर से पेश किए गए सर्टिफिकेट की जांच करने के आदेश दिए हैं। इस सर्टिफिकेट में पूजा ने अपना एड्रेस गलत बताया था।
इस मामले से UPSC सिविल सर्विसेज के सिलेक्शन प्रोसेस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही नियुक्ति पा चुके कई अन्य सिविल सर्विस ऑफिसर्स को सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है।
2011 बैच के IAS ऑफिसर अभिषेक सिंह ने पिछले साल एक्टिंग करियर आगे बढ़ाने के लिए इस्तीफा दे दिया था। आरोप है कि इन्होंने डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट के आधार पर सिविल सेवा में सिलेक्शन पाया। जबकि सोशल मीडिया पर एकदम फिट नजर आते हैं। फिटनेस से जुड़े फोटोज और वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं। इनके अलावा UPPCS और उसके बाद UPSC क्लियर करने वाली दिव्यांशी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने हैंडीकैप्ड कोटे से नौकरी पाई। वहीं दूसरी ओर वो गोल्फ खेलती भी नजर आती रही हैं।
2. सुप्रीम कोर्ट ने NTA को NEET का रिजल्ट दोबारा जारी करने को कहा
गुरुवार को NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। NEET UG परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर फिलहाल फैसला नहीं हो सका। ये सुनवाई 4 घंटे तक चली।
इस दौरान अदालत ने NTA को निर्देश दिया कि वह सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करे। रिजल्ट सेंटरवाइज और सिटीवाइज होना चाहिए। कोर्ट ने कहा, ‘ रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर ना की जाए। हम सोमवार, 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।’
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…