whatsapp image 2024 07 11 at 90658 am 1720669564 9G1g0z

REET पेपर लीक प्रकरण में देर रात अब ED की एंट्री कर ली हैं। ईडी के अधिकारियों ने पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार कर जज के घर पर पेश किया। कोर्ट ने प्रदीप को तीन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया हैं। ईडी मुख्यालय में प्रदीप पाराशर से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। चर्चा यह है कि देर रात ईडी को आखिर प्रदीप को गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ी। क्या ईडी को प्रदीप और उस से जुड़े लोगों के बारे में कोई ठोस सबूत मिले है जिस पर यह कार्रवाई की गई हैं। रीट पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक गिरोह का मुख्य सरगना है प्रदीप पाराशर से राजस्थान की जिला पुलिस के साथ-साथ सभी एजेंसिया लगभग पूछताछ कर चुकी हैं। यह पहला मामला होगा जब ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में प्रदीप की गिरफ्तारी की हैं। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार उनके पास रीट पेपर लीक मामले में कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। जानकार सूत्रों की माने तो पिछले कुछ समय से ईडी के अधिकारी एसओजी के सम्पर्क में हैं। एसओजी से ईडी को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की एक डिटेल मिली हैं जिस के आधार पर ईडी निरंतर एक्शन करने में लगी हुई हैं।

By

Leave a Reply