राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के पेपर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार रात 8 बजे अपलोड कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड की रीट वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द शर्मा ने कहा कि आंसर-की जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बता दें कि 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुए एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे। इस बार अभ्यर्थियों को पेपर नहीं मिला था सचिव कैलाश चन्द शर्मा ने बताया कि इस बार भी 2022 की तरह पेपर कैंडिडेट्स को नहीं दिया गया था। इसलिए आसंर-की जारी करने से पहले पेपर अपलोड किए गए। ताकि आंसर की जारी होने पर मिलान कर सके। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को समय दिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट जारी होगा। लेवन -वन प्रथम शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक लेवन -टू दूसरी शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक लेवन -टू तीसरी शिफ्ट के पेपर देखने के लिए करें क्लिक रीट एग्जाम- एक नजर पढें ये खबर भी… REET की आंसर-की 20 से 25 मार्च तक होगी जारी:होली और बोर्ड परीक्षाओं की वजह से हुई देरी; OMR शीट की हो रही स्कैनिंग राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 में शामिल हुए पौने 14 लाख कैंडिडेट्स को आंसर की का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन 20 से 25 मार्च के बीच आंसर की जारी कर सकता है। बोर्ड पहले 20 मार्च तक आंसर की जारी करने वाला था, लेकिन होली की छुट्टी और 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम का असर इस पर पड़ा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक