रीट एग्जाम और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम को लेकर कलेक्टर ने तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। इसको लेकर कलेक्टर टीना डाबी ने परीक्षा संचालन समिति की मीटिंग भी ले ली है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और रीट एग्जाम के लिए 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड सहित पुलिस के जवान लगाए गए है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए जिले में 186 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। इसमें संवेदनशील और अति संवेदनलशील एग्जाम सेंटरों पर एक्स्ट्रा सुरक्षा लगाई गई है। वहीं रीट अभ्यार्थियों के लिए 48 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। यह एग्जाम 27 को दो पाारियों और 28 को 1 पारी में होगी। इसमें 13488 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। चुनाव की तर्ज पर एरिया और जोनल अधिकारी लगाए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए 186 एग्जाम सेंटर बनाए गए जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि बाड़मेर जिले के 186 परीक्षा केन्द्रों के एक चरण के प्रश्न-पत्रों को जिला कोषागार अथवा महात्मा गांधी राजकीय विद्याल स्टेशन रोड, बाड़मेर के सुरक्षित कक्ष में जिला परीक्षा संचालन समिति की ओर से नियुक्त अधिकारी के निर्देशन में रखवाया जाए। इसकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा गार्ड एवं दो-दो शिक्षक एवं चौकीदार नियुक्त किए जाए। उन्होंने बताया- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार प्रस्तावित तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि प्रश्न पत्रों का वितरण बोर्ड की ओर से निर्धारित किराये के वाहनो से संबंधित केन्द्राधीक्षकों एवं दो राजपत्रित अधिकारियों तथा 02 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के साथ निर्धारित रूट के अनुसार संबंधित पुलिस थाना एवं चौकी के लिए भिजवाया जाएगा। संवेदनशील पर 2-2 और अतिसंवेदनशील एग्जाम सेंटर पर 4-4 पुलिसकर्मियों को करेंगे तैनात पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया- बोर्ड परीक्षा के दौरान संवेदनशील सात एग्जाम सेंटरों पर 2-2 पुलिस कर्मी एवं अति संवेदनशील दो परीक्षा केन्द्रों पर 4-4 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मेर जिले के 186 परीक्षा केन्द्रो के प्रश्न पत्रों को संबंधित पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी पर केन्द्राधीक्षकों की अलमारी में रखवाने के लिए संबंधित थानाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका संग्रहण एवं वितरण केन्द्र महात्मा गांधी राजकीय स्कूल स्टेशन रोड, बाड़मेर में उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा के लिए परीक्षा प्रारंभ तिथि 6 मार्च से परीक्षा समाप्ति तिथि 7 अप्रैल तक 24 घंटे सुरक्षा के लिए छह होमगार्डस की नियुक्ति की जाएगी। उड़नदस्तों में होंगे पुलिसकर्मी जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं गठित उड़नदस्ता दलों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इसी तरह केन्द्राधीक्षक की मांग पर परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर पुलिसकर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान 186 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षकों, 176 परीक्षा केन्द्रों पर पेपर कोर्डिनेटर कम माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, संवेदनशील,अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्र,निजी परीक्षा केन्द्र पर अन्य विभाग के अधिकारियों को माईक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त करने,संवेदनशील, अति संवेदनशील, निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा सर्विलांस सिस्टम स्थापित करने, वीडियोग्राफी करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रीट परीक्षा 27 व 28 को, कड़ी सुरक्षा में रहेंगे पेपर रीट परीक्षा के दौरान प्रश्न-पत्र सामग्री बाड़मेर जिले में पहुंचने पर कोषागार के स्ट्रॉग रूम में अथवा अन्य सुरक्षित स्थान पर रखवाने एवं उनकी सशस्त्र बल की ओर से सुरक्षा व्यवस्था,वीडियोग्राफी की जाएगी। जिला स्तर पर फ्लाइंग कम, ओएमआर कोर्डिनेटर दल का गठन एवं पेपर कोआर्डिनेटर की नियुक्ति, परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षाकर्मी नियुक्ति, विभिन्न प्रभारी अधिकारी, केन्द्राधीक्षक,वीक्षक, फ्लाइंग ऑफिसर एवं अन्य कार्मिकों की नियुक्ति, प्रशिक्षण,संग्रहण केन्द्र का निर्धारण एवं संग्रहण केन्द्र पर पुलिस सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की गई है। परीक्षा के लिए 27 एवं 28 फरवरी को प्रश्न-पत्रों को कोषागार से एग्जाम सेंटरों पर एवं परीक्षा उपरांत जिला संग्रहण केन्द्र तक सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा में पहुंचाने, जिला संग्रहण केन्द्र से परीक्षा सामग्री प्रति दिवस रीट कार्यालय, अजमेर मुख्यालय तक पहुंचाया जाएगा। रीट परीक्षा के लिए वाहनों की व्यवस्था, जोनल अधिकारी एवं एरिया अधिकारी की नियुक्ति,परीक्षार्थियों के लिए परिवहन के साधनों एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था,परीक्षा केन्द्रों पर चिकित्सा कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। रीट परीक्षा 2024 में विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों के लिए श्रुतलेखक पैनल तैयार करने के बारे में विचार-विमर्श करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। रीट परीक्षा के लिए 48 परीक्षा केन्द्र मीटिंग में अवगत कराया कि रीट परीक्षा के लिए बाड़मेर जिले में 48 परीक्षा केन्द्र होंगे। रीट परीक्षा 27 फरवरी को दो एवं 28 फरवरी को एक पारी में आयोजित होगी। इसमें 13488 परीक्षार्थी शामिल होंगे। रीट परीक्षा में चुनाव की तरह एरिया अधिकारी, जोनल अधिकारी लगाए जाएंगे। तीन सदस्यों की फ्लाइंग होगी,जिसमें आरएएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी होंगे।