Site icon Raj Daily News

RJS प्री परीक्षा परिणाम घोषित:222 पदों के लिए हुई थी परीक्षा, अगस्त में हो सकती है मेन्स परीक्षा

राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से आयोजित RJS परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा ने प्रारम्भिक परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित करने के साथ ही कट ऑफ भी जारी की है। 9 अप्रैल 2024 को आरजेएस के रिक्त 222 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। 23 जून को इस परीक्षा का आयोजन हुआ था। जारी कट ऑफ को अनुसार सामान्य 73, सामान्य तलाकशुदा 61, सामान्य विधवा 45, एससी 55, एसटी 54, ओबीसी व एनसीएल 68, ओबीसी व एनसीएल तलाकशुदा 65, ओबीसी एनसीएल विधवा 46, एमबीसी एनसीएल 45, ईडब्लूएस 68 प्रतिशत रहा है। प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी होगी। संभवत: यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित हो सकती है।

Exit mobile version