Site icon Raj Daily News

RPSC की लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा में लापरवाही:झुंझुनूं में एक सेंटर पर समय से पहले रुकवाया पेपर, 3 शिक्षक सस्पेंड

img2025062315350609 1750694336 jlyUpL

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित लेक्चरर और कोच भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन झुंझुनूं जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। सीतसर के टैगोर स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर तय समय से 30- 35 मिनट पहले ही परीक्षा रुकवा दी गई, जिससे परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा, केंद्र पर घड़ी और लाइट की अनुपलब्धता जैसी गंभीर अनियमितताएं भी उजागर हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर रामावतार मीणा के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। परीक्षार्थी बोले- आधा घंटा पहले खत्म करा दी परीक्षा
सिंगनोर निवासी परीक्षार्थी विजेंद्र खेदड़ ने बताया कि सुबह की पारी का पेपर 10 बजे से शुरू होना था, लेकिन लगभग 11 बजे ही छात्रों से OMR शीट भरवाने को कहा गया। उनसे कहा गया कि समय समाप्त हो गया है, जबकि परीक्षा खत्म होने में अभी 30 से 35 मिनट बाकी थे। छात्रों ने जब आपत्ति जताई तो ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों ने “ऊपर से आदेश आया है” कहकर उनकी बात टाल दी। इस जल्दबाजी के कारण कई छात्रों ने घबराहट में गलत उत्तर भर दिए। तीन शिक्षक सस्पेंड किए
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा समाप्त होते ही ड्यूटी पर तैनात तीन शिक्षकों – वरिष्ठ अध्यापक अनीता जांगिड़, प्रबोधक (लेवल-1) दिनेश कुमार, और व्याख्याता (लेवल-1) मनीषा को सस्पेंड कर दिया। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हवाई सिंह यादव परीक्षा केंद्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। छात्रों ने उन्हें लिखित शिकायत दी, जिसमें व्यवस्थाओं की कमी, समय से पहले परीक्षा रुकवाना और जानबूझकर गुमराह करने जैसी बातों का उल्लेख था।

Exit mobile version