Site icon Raj Daily News

RPSC के 6 एग्जाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में:9 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड, केवल अजमेर सेंटर; 3 दिन पहले मिलेंगे एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 7 से 10 जुलाई तक 6 अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इनमें टेक्निकल असिस्टेंट-जियोफिजिक्स, बायोकेमिस्ट, जूनियर केमिस्ट, असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, रिसर्च असिस्टेंट की भर्ती शामिल है। परीक्षाओं में 9 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड किए गए हैं। परीक्षा की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एग्जाम से 3 दिन पहले मिलेगा प्रवेश-पत्र आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- एग्जाम के प्रवेश-पत्र एग्जाम से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। कैंडिडेंट आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म की तारीख डालकर अपना प्रवेश-पत्र निकाल सकते है। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षाओं में हर प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। 4 दिन होंगे एग्जाम 7 जुलाई 2025 को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक टेक्निकल असिस्टेंट-जियोफिजिक्स (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 और दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन किया जाएगा। 8 जुलाई 2025 को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक जूनियर केमिस्ट (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 और दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर (पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट) परीक्षा, 2024 आयोजित की जाएगी। 9 जुलाई 2025 को असिस्टेंट डायरेक्टर (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा, 2024 अंतर्गत सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रश्न-पत्र प्रथम और दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक प्रश्न-पत्र द्वितीय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 10 जुलाई 2025 को रिसर्च असिस्टेंट (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। फोटो युक्त पहचान जरूरी बहकावे में नहीं आए, यहां करें कॉन्टैक्ट पढें ये खबर भी… लेक्चरर-कोच एग्जाम ग्रुप-ए पेपर की मॉडल आंसर-की जारी:कैंडिडेट्स 3 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 23 से 25 जून तक हुए थे एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित किए जा रहे प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप ए के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज, हिंदी, ज्योग्राफी, इंग्लिश एवं गणित विषय की मॉडल आंसर की जारी कर दी गई है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूरी खबर पढे़ें

Exit mobile version