राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के जनवरी से दिसंबर महीने तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की एग्जाम डेट जारी की है। जनवरी से दिसंबर महीने तक 31 भारतीयों के अंतर्गत कुल 162 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें आयोग द्वारा 210 प्रश्न पत्रों की परीक्षाओं का आयोजन 80 दिनों में किया जाएगा। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की परीक्षाओं के संदर्भ में विगत समय से अभ्यर्थियों की अपेक्षा रही है कि संघ लोक सेवा आयोग की भ्रांति राजस्थान लोक सेवा द्वारा भी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी हेतु समुचित समय मिल सके। इसके दृष्टिगत आयोग द्वारा परीक्षा की प्रस्तावित परीक्षा दिनांक विज्ञापन के साथ अथवा कुछ समय के बाद ही जारी करते हुए नियत कार्यक्रमानुसार परीक्षाओं का आयोजन का प्रयास किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा वर्ष 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं के कार्यक्रम में 10 भर्ती परीक्षाओं की पूर्व में प्रस्तावित दिनांक में संशोधन एवं 7 अन्य भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि को सम्मिलित किया गया है। उक्त सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा।

By

Leave a Reply