new project 81 1721820621 NcSXTh

इंश्योरेंस कंपनी SBI लाइफ ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 519.52 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 36.34% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q1FY24 में कंपनी ने 381.04 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम अप्रैल-जून 2023 तिमाही के मुकाबले 15% बढ़कर 15,105 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले कंपनी का प्रीमियम से कमाई 13,104 करोड़ रुपए था। वहीं, इन्वेस्टमेंट यानी निवेश से कमाई 32.27% बढ़कर 19,283.50 करोड़ रुपए रहा। तिमाही आधार पर 35.92% कम हुआ मुनाफा
वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च 2024 के मुकाबले SBI लाइफ का शुद्ध मुनाफा 35.92% कम हुआ है। पिछली तिमाही में कंपनी ने 810.80 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। इसी तरह, प्रीमियम से होने वाली कमाई भी करीब 40% कम हुई है। Q4FY24 में यह 25,116.47 करोड़ रुपए था। इस साल 14% चढ़ा SBI लाइफ का शेयर
SBI लाइफ का शेयर आज (24 जुलाई) 2.37% चढ़कर 1,632 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 0.65%, एक महीने में 12.38%, 6 महीने में 15.75% और एक साल में 23.95% का रिटर्न दिया है। केवल इस साल की बात करें (1 जनवरी से अब तक) तो SBI लाइफ का शेयर 14.00% चढ़ा है।

By

Leave a Reply