Site icon Raj Daily News

SMS स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर हुआ सॉफ्ट हॉकी रिफ्रेशर रेफरी कोर्स

जयपुर | एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दो दिवसीय रिफ्रेशर रेफरी कोर्स का आयोजन यूथ हॉस्टल सभागार में सम्पन्न हुआ। इस पाठ्यक्रम के तहत सैद्धांतिक सत्र यूथ हॉस्टल में और प्रायोगिक अभ्यास एसएमएस स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर कराए गए। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष पंत (अध्यक्ष, एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया) थे तथा अध्यक्षता आई.जी. संदीप सिंह चौहान ने की। फेडरेशन के महासचिव रमेश सिंह ने बताया कि इस कोर्स में रेफरी की सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक दक्षता का मूल्यांकन कर उन्हें उपयुक्त ग्रेड प्रदान किया जाएगा।प्रशिक्षण में हरजिंदर सिंह बराड़, दीपेन्द्र शर्मा, इन्द्रजीत सिंह शेखावत और हर्षित यादव ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही, फिजियोथेरेपी एवं प्राथमिक उपचार पर विशेष कक्षाएं भी आयोजित की गईं। अंतिम दिन लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गईं, जिनके आधार पर प्रतिभागियों को A, B और C श्रेणियों में ग्रेडिंग दी जाएगी। समापन अवसर पर डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि अब रेफरी के निर्णयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु सॉफ्ट हॉकी में एआई कैमरों और तकनीकी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

Exit mobile version