सवाई मानसिंह स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा था। बेशक राजस्थान रॉयल्स मैच हार गई लेकिन जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे उस समय स्टेडियम खचाखच भरा था। पैर रखने की भी जगह स्टेडियम में नहीं थी। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी के बावजूद क्रिकेटप्रेमियों का जोश देखने वाला था। वहीं कुछ कुर्सियां ऐसी भी थीं जिन्हें क्रिकेट प्रशंसक नसीब नहीं हुए। ये कुर्सियां आरसीए एकेडमी की छत पर और स्टेडियम परिसर में ही निर्माणीधीन खेल भवन की छत पर लगी हुई थीं और इन पर भी गुलाबी रंग का कवर बिछा हुआ था। हां, एक-दो पुलिस वाले जरूर वहां नजर आए। लेकिन जिन क्रिकेटप्रेमियों के लिए इन दोनों जगह लगभग 175 कुर्सियां स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के. पवन ने लगवाई थीं वे वहां नहीं पहुंचे। पास कम मिलने की संभावना को देखते हुए ही स्पोर्ट्स काउंसिल अध्यक्ष की ओर से ये कुर्सियां अपने करीबी लोगों के लिए लगवाई गई थीं। शायद चिलचिलाती गर्मी के कारण वे मैच देखने ही नहीं पहुंचे या फिर उन्हें किसी और जगह एडजस्ट किया गया। लेकिन ये करीब 175 कुर्सियां क्रिकेटप्रेमियों का इंतजार करते ही रह गईं।