चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में रहते हुए अनुसंधान में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर एक हेड कॉन्स्टेबल का सस्पेंड किया है। SP ममता गुप्ता ने हैंड कांस्टेबल मदन बंजारा को सस्पेंड कर दिया है। इनके खिलाफ चौथ का बरवाड़ा में रहते हुए विभिन्न मामलों की जांच में अनियमितता बरतने का मामला जांच में चल रहा था। इसमें मुख्य रूप से बजरी के अवैध परिवहन तथा उसे संबंध में हुई दुर्घटना के मामले को मुख्य माना जा रहा है। जिसके तहत कुछ दिन पहले ही थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। SP ममता गुप्ता द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया की हेड कॉन्स्टेबल मदन बंजारा ने चौथ का बरवाड़ा में रहते हुए अनुसंधान में गंभीर अनियमितता की। जिसके तहत राजस्थान सिविल सेवा नियम के तहत शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड करने के आदेश में अनुसंधान में अनियमितता बताई गई है। जानकारी करने पर पता चला है कि यह मामला बजरी से जुड़े अवैध परिवहन को लेकर है। जिसमें पिछले दिनों एक युवक की मृत्यु भी हो गई थी। इसी मामले को लेकर पूर्व में पूर्व थाना प्रभारी हरिमन सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
SP ने हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड:अनुसंधान में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर हेड कॉन्स्टेबल मदन बंजारा को किया सस्पेंड
