मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर 4 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें से 242 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 96 पद अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- उम्मीदवारों के पास भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (MCI) के मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होना चाहिए।
- मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।
आयु सीमा :
- उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
- अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम, इंटरव्यू
फीस :
- जनरल : 500 रुपए
- एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), दिव्यांग : 250 रुपए + 40 रुपए पोर्टल फीस
सैलरी :
- छठे वेतन आयोग के अनुसार, 15,600 -39100 और 5400 ग्रेड पे
- सातवें वेतनमान में तत्स्थायी सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया अकाउंट बनाएं।
- ‘एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023’ चुनें।
- फॉर्म में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें।