Site icon Raj Daily News

UG-PG में एडमिशन के आवेदन की आज लास्ट डेट:MDS यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग 3 जुलाई को, जानें-कौन-कौनसे कोर्स में मिलेगा प्रवेश?

whatsapp image 2025 06 21 at 95423 am 1 1751337380 rVsN9c

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (UG-PG कोर्स) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि आज यानी एक जुलाई है। काउंसलिंग 3 जुलाई को होगी। एमडीएस विश्वविद्यालय में संचालित बीएससी एनवायरमेंटल साइंस, बीएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन बर्डिंग, योग इंस्ट्रक्टर सर्टिफिकेट कोर्स, बीएससी नेचुरोपैथी व योग साइंस, बी फार्मा एवं डी फार्मा में रिक्त रही सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक जुलाई तक बढ़ाई थी। एक जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया। वहीं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों एम.एस.सी/एमसीए/एमटेक (सी.एस) / एमएसडब्ल्यू/एम कॉम / एम.ए. / एमबीए /एलएलएम / जर्नलिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन / योग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि पहले ही 1 जुलाई रखी गई एवं यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग 3 जुलाई सुबह 10.30 बजे से होगी। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://mdsuajmer.ac.in/admission/ पर विजिट करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। पढें ये खबर भी…. राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन शुरू:बिना लेट फीस 12 जुलाई लास्ट डेट; प्रैक्टिकल 31 जुलाई व एग्जाम 6 अगस्त से शुरू होंगे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सप्लीमेंट्री एग्जाम वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की तिथियां जारी की गई हैं। सप्लीमेंट्री एग्जाम (प्रायोगिक) 31 जुलाई से तथा सप्लीमेंट्री परीक्षा (सैद्धांतिक) 6 अगस्त से प्रारंभ होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Exit mobile version