Site icon Raj Daily News

प्राइवेट नौकरी:Zomato में कस्टमर एक्सपीरियंस एसोसिएट की वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई, जॉब लोकेशन गुरुग्राम

2024 08 04t113936165 1722751786 I48gtp

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी, Zomato ने कस्टमर एक्सपीरियंस एसोसिएट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट का एनालिटिकल माइंडसेट होना चाहिए। यह ओपनिंग जोमैटो एसोसिएट एक्सेलेरेटर प्रोग्राम (ZAAP) के तहत है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट्स के पास 2 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • फ्रेशर्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जरूरी स्किल्स :

  • कैंडिडेट को एक्सीलेंट टीम प्लेयर
  • एक्सीलेंट रिटेन और वर्बल कम्युनिकेशन स्किल्स
  • कस्टमर फोकस्ड
  • आर्टिकुलेट कम्युनिकेशन
  • एनालिटिकल माइंडसेट
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Zomato में कस्टमर एक्सपीरियंस एसोसिएट की सलाना एवरेज सैलरी 3.2 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब लोकेशन गुरुग्राम, हरियाणा है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Zomato एक इंडियन फूड डिलीवरी कंपनी है, जिसे 2008 में शुरू किया गया था। इसके फाउंडर्स दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा हैं। यह इंडियन मल्टीनेशनल रेस्टोरेंट एग्रीगेटर और डिलीवरी कंपनी है। यह चुनिंदा शहरों में पार्टनर रेस्टोरेंट्स की जानकारी, मेनू और उसके यूजर्स रिव्यू के साथ-साथ फूड डिलीवरी के ऑप्शन्स प्रोवाइड करता है। शुरुआत में Zomato को FoodieBay के के साथ शुरू किया गया था। लेकिन 2010 में कंपनी का नाम बदलकर जोमैटो कर दिया।
Exit mobile version