Site icon Raj Daily News

प्राइवेट नौकरी:मध्यप्रेदश में WNS ने एसोसिएट्स और सीनियर एसोसिएट्स के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली, ग्रेजुएट करें अप्लाई

2024 07 29t191622824 1722260805 8iHAIF

बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनी, WNS ने एसोसिएट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह पोस्ट कंपनी के ऑपरेशन डिपार्टमेंट में है। यह एक फुल टाइम जॉब है और इसकी जॉब लोकेशन इंदौर है।

जॉब डिस्क्रिप्शन :

  • इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कस्टमर सपोर्ट (विशेष रूप से चैट प्रॉसेस में) देना होगा।
  • इसमें फ्लेक्सिबल वीकऑफ मिलेगा और शिफ्ट रोटेशनल होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • एक्सीलेंट कम्युनिकेशन और ग्रामर होनी चाहिए।
  • सही और स्पष्ट तरीके से कम्युनकेट करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • इफेक्टिव बिजनेस कम्युनिकेशन के लहजे और बारीकियों को समझने की क्षमता होनी चाहिए।
  • अच्छी तरीके से सुनने की स्किल्स होनी चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा की बेहतरीन समझ होनी चाहिए।
  • हवाई टिकट जारी करने और रिफंड पर GDS (एमॅड्यूस/सेबर) का वर्किंग नॉलेज रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • नाइट और रोटेशनल शिफ्ट पर काम करने के लिए इच्छुक होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, WNS में एसोसिएट की एवरेज सलाना सैलरी 3 लाख रुपए है।

जॉब लोकेशन :

  • इस पोस्ट की जॉब इंदौर, मध्यप्रदेश है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक :

  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • WNS होल्डिंग्स लिमिटेड , एक अग्रणी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (BPM) कंपनी है। यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में क्लाइंट्स के साथ इनोवेटिव, डिजिटल-लीड ट्रांसफॉर्मेशनल सॉल्यूशन बनाने के लिए अपने डीप इंडस्ट्री नॉलेज को टेक्नोलॉजी और एनालिटिकल एक्सपर्टीज के साथ जोड़ती है। इन इंडस्ट्रीज में ट्रवेल, इंश्योरेंस, बैंकिंग और फाइनेंसिअल सर्विसेस, मैनुफैक्चरिंग, रिटेल और कंज्यूमर पैकेज गुड्स, शिपिंग और लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर शामिल है।
Exit mobile version