ai edit 2 1749661029 MK2g80

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जा रहा है। आज मुकाबले के दूसरे दिन का खेल दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस हारकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए। टीम इसी स्कोर से आज अपनी पारी शुरू करेगी। कंगारू टीम फिलहाल 169 रन से आगे है। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने 23.2 ओवर में 67 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। मार्नस लाबुशेन 17, ट्रैविस हेड 11 और कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल सके। दूसरे सेशन में स्मिथ-वेबस्टर की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स ने दूसरे सेशन में वापसी की और 1 ही विकेट गंवाकर स्कोर 190 तक पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ ने फिफ्टी लगाई, वे 66 रन बनाकर आउट हुए। इसी सेशन में ब्यू वेबस्टर ने भी फिफ्टी लगा दी। तीसरे सेशन में 8 विकेट गिरे
ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 22 रन बनाने में गंवा दिए। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 और मार्को यानसन ने 3 विकेट लिए। केशव महाराज और ऐडन मार्करम को 1-1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका ने तीसरे सेशन में अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने पहले ही ओवर में ऐडन मार्करम का विकेट गंवा दिया। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। स्टार्क ने रायन रिकेलटन को भी कैच कराया। रिकेलटन ने 16 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने फिर वियान मुल्डर को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। दिन खत्म होने से पहले ट्रिस्टन स्टब्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया। टेम्बा बावुमा 3 और डेविड बेडिंघम 8 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों इसी स्कोर से आज अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 43 रन बना लिए। पहले दिन के अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेल्टन, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी। ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

You missed