zee e1711446100949 1722425295 0e83Gr

ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹118 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹53 करोड़ का लॉस हुआ था। ZEE ने आज यानी 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। ZEE एंटरटेनमेंट के सब्सक्रिप्शन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 8.78% की बढ़ोतरी हुई है। पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹987 करोड़ रहा
FY25 की पहली तिमाही में सब्सक्रिप्शन से रेवेन्यू ₹987 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹907 करोड़ रहा था। रिजल्ट के बाद ZEE का शेयर 1.89% चढ़ा
रिजल्ट के बाद ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का शेयर आज 1.89% बढ़कर ₹147 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 38.97% की गिरावट रही है। बीते 6 महीने में शेयर 14.56% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 14.31 हजार करोड़ रुपए है। क्या होता है स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड?
कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कंसॉलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

By

Leave a Reply

You missed