अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को सर्कस बताया है। उनका कहना है कि इस शादी में सेलेब्स को पीआर के मकसद से बुलाया जाता है। आलिया का कहना है कि उन्हें भी शादी के कुछ फंक्शन में इनवाइट किया गया था, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया था। आलिया ने कहा कि किसी दूसरे की शादी के लिए सेल्फ रिस्पेक्ट को दांव पर लगा कर वे खुद को बेच नहीं सकतीं। ‘अंबानी की शादी सर्कस बन गई है’
आलिया ने यह सारी बातें सोशल मीडिया (Thread) पर की है। उन्होंने कहा- अंबानी वेडिंग कोई शादी नहीं है। इस समय यह एक सर्कस बन गई है। हालांकि मुझे यह सब देखने में बहुत मजा आ रहा है। ‘फंक्शन में लोगों को PR के लिए बुलाया जाता है’
आलिया ने यह भी कहा कि अनंत-राधिका की शादी के कुछ फंक्शन में उन्हें बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने इसमें शामिल होने से साफ मना कर दिया था। इस बारे में उन्होंने कहा- मुझे कुछ फंक्शन में इनवाइट किया गया था क्योंकि जाहिर तौर पर वे PR कर रहे थे। लेकिन मैंने मना कर दिया था। मैं किसी दूसरे की शादी के लिए खुद को बेच नहीं सकती हूं। मेरी थोड़ी सेल्फ रिस्पेक्ट है। आलिया बोलीं- जिसकी शादी हो रही है, उन्हें मैं जानती भी नहीं हूं
आलिया के इस बयान पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उनकी कही ये सारी बातें सही हैं। जबकि कुछ का कहना है कि वे खुद भी बहुत अमीर हैं। यूजर्स के इस बयान पर भी आलिया ने कहा- लोग कह रहे हैं कि मैं एक नेपो किड हूं। लेकिन मैं किसी शादी में PR इनविटेशन के आधार पर नहीं जाना चाहती। मैं उन लोगों को भी पर्सनली नहीं जानती जिनकी शादी है। भला मैं उसके लिए PR रील्स क्यों बनाऊंगा। 3 दिन तक चलेगी अनंत-राधिका की शादी
बताते चलें कि अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। तीन दिन तक चलने वाली इस शादी में दूसरे दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।