app 1720708867668fef03073c6 img 20240711 wa0039 uY8DUF

मारपीट कर घसीटते हुए अपहरण कर रुपयों की डकैती करके उदयपुर ले जाकर छोड़ने के आरोप में एक वर्ष से फरार आरोपी को सलूंबर थाना प्रभारी मनीष खोईवाल के निर्देशन में पुलिस ने जिले के बाघपुरा थाना हिस्ट्रीशीटर शम्भूलाल पुत्र हकरा पारगी निवासी धामनी बाघपुरा थाना व महेन्द्र पुत्र हकरा पारगी निवासी धामनी बाघपुरा को डिटेन कर पूछताछ की गई। इसमें दोनों आरोपियों ने दोनों अभियुक्तों से अपहरण व डकैती करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इससे पूर्व घटना के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

By

Leave a Reply

You missed