21 लाख पशुओं का होगा बीमा जयपुर | विधानसभा के प्रश्नकाल में विधायक प्रतापलाल भील ने पूछा कि उनके क्षेत्र में जहरीली घास खाने से कई पशु मरते हैं। पहले मरे पशुओं को पिछली सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया। क्या यह सरकार देना चाहती है। क्या नियम बदलेंगी? इस पर पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत ने जवाब दिया कि इस बजट में सभी पशुओं के लिए ‘मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना’’ शुरू की गई है। शुरूआत में 400 करोड़ रुपए का व्यय कर 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा। अब जहरीली घास खाने से या जहरीला जंतु काटने से मरे पशुओं का भी बीमा क्लेम मिलेगा। योजना के अन्तर्गत शुरूआत में 5-5 लाख दुधारू गाय-भैंस, 5-5 लाख भेड़-बकरी तथा 1 लाख ऊंटों का बीमा किया जाएगा।