भीलवाड़ा | इस माह का आखिरी सावा 15 जुलाई को है। इसके बाद नवंबर में शहनाई बजेगी। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी रहेगी। इस दिन से चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जो 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर समाप्त होगा। चातुर्मास के दौरान विवाह के साथ ही कोई मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। इसके बाद शादी के मुहूर्त करीब चार महीने बाद 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे। नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26 व 27 को तथा दिसंबर में 2, 4, 5, 6, 7, 11, 12 व 14 तारीख को विवाह होंगे। वैसे भी इस साल के अंतिम महीने दिसंबर तक केवल 16 दिन ही विवाह मुहूर्त रहेंगे।